3 कारण क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन को WrestleMania Backlash में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल करने का फैसला सही है और 2 कारण क्यों गलत हैं 

ब्रॉन स्ट्रोमैन vs बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर
ब्रॉन स्ट्रोमैन vs बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर

2- गलत फैसला है: ब्रॉन स्ट्रोमैन को सही बिल्ड-अप के साथ WrestleMania Backlash के बाद होने जा रहे पीपीवी में मौका मिलना चाहिए था

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

ऐसा लग रहा था कि WWE WrestleMania Backlash में बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। हालांकि, स्ट्रोमैन बिना किसी बिल्ड-अप के इस हफ्ते Raw में मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में सफल रहे।

WWE को स्ट्रोमैन को इस मैच में शामिल करने के बजाए बॉबी लैश्ले vs ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला अगले पीपीवी के लिए बचाकर रखना चाहिए था। इस प्रकार, WWE के पास इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच सही तरह बिल्ड करने का मौका भी होता।

3- सही फैसला: ब्रॉन स्ट्रोमैन को इससे पहले कभी भी WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका नहीं मिला है

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अगस्त 2015 में अपना WWE डेब्यू किया था और डेब्यू के बाद से ही स्ट्रोमैन को कई बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल चुका है। यही नहीं, स्ट्रोमैन ने WrestleMania 36 में गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज सुपरस्टार को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा भी किया था।

हालांकि, हैरानी की बात यह है कि कंपनी में लगभग 6 साल बिताने के बाद भी स्ट्रोमैन को अभी तक WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका नहीं मिल पाया था। यही कारण है कि WWE ने स्ट्रोमैन को WrestleMania Backlash में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल करके अच्छा फैसला किया है।

Quick Links