3 कारण क्यों Brock Lesnar की WWE में वापसी के बाद उनका Jacob Fatu से मैच होना चाहिए

WWE, Brock Lesnar, Jacob Fatu,
WWE में होगा ब्रॉक लैसनर vs जेकब फाटू मैच? (Photo: WWE.com)

Reasons Brock Lesnar should Face Jacob Fatu: जेकब फाटू (Jacob Fatu) ने काफी कम समय में WWE में अपनी अलग जगह बना ली है। जेकब डेब्यू के बाद से ही टॉप स्टार्स समेत कई रेसलर्स की हालत खराब करते हुए दिखाई दे चुके हैं। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) भी अपने करियर के दौरान प्रतिद्वंदियों को डॉमिनेट करते हुए आए हैं। यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी के बाद उनका जेकब फाटू के खिलाफ मैच होना चाहिए।

3- WWE में ब्रॉक लैसनर vs जेकब फाटू मनी मैच साबित हो सकता है

फैंस WWE में ब्रॉक लैसनर का मैच देखने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं। खासकर दर्शक लैसनर का किसी खतरनाक रेसलर से मुकाबला होते हुए देखना चाहते हैं। देखा जाए तो जेकब फाटू ने WWE में डेब्यू के बाद खुद को खतरनाक सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर लिया है।

यही कारण है कि जेकब का बीस्ट इंकार्नेट के खिलाफ फर्स्ट-एवर मुकाबला, मनी मैच साबित हो सकता है। देखा जाए तो जेकब फाटू उन सुपरस्टार्स में शामिल थे जिन्होंने ब्रॉक लैसनर के करीबी पॉल हेमन पर अटैक किया था। यही कारण है कि कंपनी को जेकब vs ब्रॉक मैच की कहानी तैयार करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

2- WWE में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में ही जेकब फाटू की असली क्षमता का पता चल पाएगा

ब्रॉक लैसनर WWE इतिहास के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं। इसके साथ ही ब्रॉक रिंग में काफी फुर्तीले हैं। जेकब फाटू भी ताकतवर होने के साथ-साथ फुर्तीले सुपरस्टार हैं। यही नहीं, जेकब आसानी से हाइ-फ्लाइंग मूव्स भी परफॉर्म करते हुए दिखाई देते हैं।

यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराने का मतलब बनता है। इस संभावित मुकाबले में फाटू के स्किल्स की असली परीक्षा होगी। यह देखना रोचक होगा कि वो दूसरे सुपरस्टार्स की तरह ब्रॉक लैसनर को डॉमिनेट कर पाते हैं या फिर वो दिग्गज के सामने टिक नहीं पाएंगे।

1- WWE में ब्रॉक लैसनर को हराने से जेकब फाटू को काफी फायदा हो सकता है

जेकब फाटू अपनी परफॉर्मेंस से WWE के बड़े अधिकारियों को प्रभावित कर चुके हैं। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी का भविष्य में जेकब को बहुत बड़ा स्टार बनाने का प्लान है। अगर फाटू को कंपनी में टॉप स्टार बनना है तो उन्हें कोई बहुत बड़ा कारनामा करना होगा।

ब्रॉक लैसनर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें हराना अधिकतर रेसलर्स के लिए काफी मुश्किल काम रहा है। यही कारण है कि अगर समोअन वेयरवुल्फ WWE में लैसनर की वापसी के बाद उन्हें हराने में कामयाब रहते हैं तो इससे उनका कंपनी में कद बढ़ेगा। इस वजह से उन्हें लगातार बड़े सिंगल्स फिउड्स का हिस्सा बनाने की शुरूआत हो सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now