WWE से Bloodline के खतरनाक मेंबर को मिलेगा जबरदस्त पुश? हो रही जमकर तारीफ, हुआ बड़ा खुलासा

WWE SmackDown, Jacob Fatu, Cody Rhodes, Solo Sikoa,
क्या सोलो सिकोआ WWE में बहुत बड़े स्टार बनेंगे? (Photo: WWE.com)

WWE Higher ups Impressed With Jacob Fatu: WWE SmackDown में ब्लडलाइन के खतरनाक मेंबर जेकब फाटू (Jacob Fatu) ने अपने परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित किया है। अब उन्हें लेकर हालिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है और उनके काम की जमकर तारीफ हो रही है। बता दें, जेकब के ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रीमैच मिलेगा।

यह मुकाबला इस हफ्ते SmackDown में स्टील केज में देखने को मिलने वाला है। बता दें, कोडी ने ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में जेकब फाटू को अपने टाइटल के लिए मैच ऑफर किया था। वो सोलो से ज्यादा फाटू के खिलाफ मैच लड़ने को इच्छुक थे। हालांकि, जेकब अपने ट्राइबल चीफ के साथ स्टेयरडाउन के बाद पीछे हट गए थे। WRKD Wrestling की माने तो WWE के बड़े अधिकारी, समोअन वेयरवुल्फ को फ्यूचर हेडलाइनर के रूप में देखते हैं। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अधिकारी उनकी इन-रिंग उपस्थिति, बैकस्टेज उनके व्यवहार और काम से काफी प्रभावित दिखाई दे रहे हैं।

इस वजह से उन्हें जबरदस्त पुश मिलने की संभावना बढ़ चुकी है। ऐसा लग रहा है कि जेकब फाटू SmackDown में सोलो सिकोआ को कोडी रोड्स के खिलाफ मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनाने की कोशिश कर सकते हैं। बता दें, ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के लिए रोमन रेंस को एडवर्टाइज किया जा रहा है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि जेकब के लिए अपने ट्राइबल चीफ को टाइटल मैच में जीत दिलाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

दिग्गज ने कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

बिल एप्टर ने Sportskeeda Wrestling के Smack Talk पर कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के बारे में बात की। उनका मानना है कि फैंस सोलो से ज्यादा जेकब फाटू को कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल मैच लड़ते हुए देखना चाहते हैं। दिग्गज ने कहा,

"मुझे नहीं लगता है कि फैंस सोलो सिकोआ vs कोडी रोड्स मैच देखने को उतने इच्छुक हैं जितना वो कोडी का फाटू के खिलाफ मैच देखना चाहते हैं। मुझे लगता है कि फाटू के खिलाफ मैच लड़ने से रोड्स के अपना टाइटल गंवाने का खतरा ज्यादा होगा।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications