Cody Rhodes vs Solo Sikoa: 3 कारणों से WWE ने स्टील केज मैच का ऐलान किया 

Ujjaval
अगले WWE SmackDownमें होगा स्टील केज मैच (Photo: WWE.com)
अगले WWE SmackDownमें होगा स्टील केज मैच (Photo: WWE.com)

Reasons Cody Rhodes vs Solo Sikoa Steel Cage Match Booked: WWE SmackDown के अगले एपिसोड के लिए धमाकेदार मैच का ऐलान देखने को मिल गया है। इस शो में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) का सामना होने वाला है। दोनों अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच में आमने-सामने आने वाले हैं। फैंस ने दोनों के बीच रीमैच की उम्मीद लगाई थी लेकिन इसमें स्टील केज शर्त जुड़ना सभी के लिए हैरान करने वाली चीज़ है।

सोलो सिकोआ और कोडी रोड्स के मैच का महत्व इस शर्त को जोड़े जाने के कारण काफी ज्यादा बढ़ गया है। कुछ कारणों से लगता है कि WWE ने सोलो और कोडी के बीच स्टील केज मैच बुक किया। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच अगले हफ्ते SmackDown के खास एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच बुक किया गया है।

3- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच से ब्लडलाइन को दखल देने से दूर रख पाए

सोलो सिकोआ ने अपने नए ब्लडलाइन द्वारा काफी बवाल मचाया है। SummerSlam 2024 में सोलो ने कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में ब्लडलाइन की मदद ली थी। साफ तौर पर अगर नॉर्मल मैच बुक किया जाता है, तो इस फैक्शन के सदस्य मैच में आकर नए ट्राइबल चीफ को जीत दिलाने की कोशिश करते। यह चीज़ शायद निक एल्डिस को पसंद नहीं आती।

इसी वजह से उन्होंने SmackDown के अगले एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए स्टील केज मैच का ऐलान कर दिया। ब्लडलाइन दखल नहीं दे पाएगा और सोलो के पास सिर्फ अपनी स्किल्स का उपयोग करके कोडी रोड्स के खिलाफ लड़ने का विकल्प होगा। देखा जाए तो इस तरीके से मैच का रोमांच दोगुना हो गया है क्योंकि अब फैंस का फोकस सिर्फ इन दोनों ही रेसलर्स पर होगा।

2- कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच नॉर्मल मैच WWE SmackDown में इतना खतरनाक नहीं होता

कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच SummerSlam 2024 में खतरनाक शर्त वाला ब्लडलाइन रूल्स मैच देखने को मिला था। ऐसे में अब अगर दोनों के रीमैच को अगर बिना किसी शर्त के ट्रेडिशनल नियमों के साथ बुक किया जाता, तो शायद यह उतना ज्यादा आकर्षक और खास नहीं बन पाता। यही कारण है कि WWE ने दोनों स्टार्स के बीच मैच में स्टील केज स्टीप्यूलेशन जोड़ी।

स्टील केज मैच अमूमन बहुत खतरनाक होते हैं क्योंकि यहां विरोधियों के पास पूरी छूट होती है। इसके साथ ही कई सुपरस्टार्स स्टील केज में लड़कर लहूलुहान भी हो जाते हैं। ऐसे में WWE ने खतरनाक शर्त वाले मैच के बाद एक नॉर्मल मुकाबला देने के बजाय सोलो सिकोआ और कोडी रोड्स के बीच स्टील केज मैच देना ही ज्यादा बेहतर समझा।

1- WWE स्टार सोलो सिकोआ को पिछली हार के बाद सही तरह से मौका मिल पाए

सोलो सिकोआ ने भले ही ब्लडलाइन का साथ लिया लेकिन जब SummerSlam में रोमन रेंस ने आकर उनपर हमला किया, तो उन्हें यह चीज़ पसंद नहीं आई। सोलो ने लगातार इस बात का जिक्र किया कि रोमन के कारण वो चैंपियन नहीं बन पाए, वरना अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल उनके कंधों पर होता। ऐसे में सोलो को एक सही मौका चाहिए था और WWE ने उन्हें यह दे दिया।

स्टील केज शर्त जुड़ने के कारण मैच में रोमन रेंस का दखल देखने को नहीं मिल पाएगा। ऐसे में अगर रोमन आते भी हैं, तो वो शारीरिक तौर पर सोलो को कोई चोट नहीं पहुंचा पाएंगे। अब अगर सोलो हारते हैं, तो फिर वो यह नहीं कह पाएंगे कि उनके साथ कुछ गलत हुआ। WWE ने रोड्स और सिकोआ के बीच एक आखिरी मैच बुक करने का मन बनाया होगा और इसी वजह से उन्होंने स्टील केज जैसी खतरनाक शर्त जोड़ी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now