3 कारण जिसकी वजह से ब्रॉक लैसनर Vs कोफी किंग्सटन का मैच कराना एक अच्छा आइडिया है

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

#2 अच्छा आईडिया: कोफ़ी के लिए नया प्रतिद्वंदी

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

रेसलमेनिया 35 में WWE चैंपियन बनने के बाद से ही कोफ़ी किंग्सटन हर बार अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे हैं। क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में रैंडी ऑर्टन को हराने के बाद से ही कोफ़ी नए प्रतिद्वंदी की खोज में थे और अब उन्हें लैसनर के रूप में नया प्रतिद्वंदी मिला है।

हैरानी की बात तो यह है कोफ़ी और ब्रॉक ने कभी भी लाइव टीवी पर एक-दूसरे का सामना नहीं किया है। 4 अक्टूबर को होने वाले इस मैच में कोफ़ी के पास मौका होगा कि वह बीस्ट जैसे प्रतिद्वंदी के सामने खुद को मेन इवेंट स्टार के रूप में साबित कर सके।

#1 बुरा आईडिया: पार्ट-टाइम चैंपियन

WWE चैंपियन लैसनर
WWE चैंपियन लैसनर

कई फैंस ब्रॉक लैसनर के चैंपियन बनने की हमेशा निंदा करते हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि चैंपियन बनने के बाद वह हफ़्तों या महीनों के लिए कंपनी से गायब से हो जाते हैं। कई फैंस मानते हैं कि चैंपियन किसी फुल-टाइम रेसलर को बनाया जाना चाहिए ताकि वह जरुरत पड़ने पर इसे डिफेंड कर पाए।

कोफ़ी के खिलाफ मैच में अगर ब्रॉक चैंपियन बनते हैं तो वह एक बार फिर कंपनी से गायब हो सकते हैं। इसके उलट कोफ़ी किंग्सटन रेसलमेनिया 35 में WWE चैंपियन बनने के बाद से ही लगातार इसे डिफेंड करते हुए आ रहे हैं।

Quick Links