Reasons CM Punk is Not Revealing Favor: सीएम पंक (CM Punk) ने WWE Survivor Series में रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम से मेंस WarGames मैच लड़ा था। पंक यह मुकाबला पॉल हेमन के कहने पर तैयार हुए थे। यही नहीं, सीएम ने हेमन से कोई फेवर भी मांगा था। हालांकि, बेस्ट इन द वर्ल्ड ने अभी तक इस फेवर का खुलासा नहीं किया है। जब दिग्गज से इस हफ्ते Raw में फेवर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताने से इंकार कर दिया। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों सीएम पंक WWE में पॉल हेमन से मांगे फेवर का खुलासा करने से बच रहे हैं।
3- सीएम पंक WWE में शायद किसी खास मौके पर उन्हें मिले फेवर का खुलासा करना चाहते हैं
सीएम पंक से इस हफ्ते Raw में सिट आउट इंटरव्यू के दौरान उन्हें पॉल हेमन से मिले फेवर के बारे में पूछा गया था। इसका जवाब देते हुए पंक ने कहा कि यह उनके और पॉल के बीच में है और यह फेवर का खुलासा करने का सही समय नहीं है। ऐसा लग रहा है कि सीएम ने हेमन से कोई बहुत बड़ा फेवर मांगा है।
शायद यही कारण है कि बेस्ट इन द वर्ल्ड Raw के रैंडम एपिसोड में इसका खुलासा करने से बच रहे हैं। संभव है कि सीएम पंक उन्हें मिले फेवर का Netflix पर Raw के डेब्यू एपिसोड या किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में खुलासा कर सकते हैं। अब वक्त ही बताएगा कि पंक ने अपने पूर्व मैनेजर पॉल हेमन से क्या मांग की है।
2- WWE दिग्गज सीएम पंक शायद उन्हें मिले फेवर को असमंजस की स्थिति में हैं
सीएम पंक के पॉल हेमन से मांगे गए फेवर को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि पंक ने वर्ल्ड टाइटल मैच की मांग की है। वहीं, कईयों का यह भी कहना है कि सीएम ने फेवर के तौर पर WrestleMania के मेन इवेंट में मैच मांगा है।
यही नहीं, अटकलें यह भी लगाई गईं कि दिग्गज ने फेवर के रूप में पॉल हेमन को पुराने दिनों की तरह उनके साथ आने को कहा हो। ऐसा लग रहा है कि शायद खुद बेस्ट इन द वर्ल्ड अभी तक यह तय नहीं कर पाए हैं कि उन्हें फेवर के रूप में पॉल हेमन से क्या मांगना चाहिए। यह बड़ा कारण हो सकता है कि क्यों सीएम पंक WWE में उन्हें मिले फेवर के बारे में बात करने से बच रहे हैं।
1- सीएम पंक को WWE में फेवर को लेकर डर सता रहा है
सीएम पंक को अगर WWE में फेवर मिलता है तो कुछ सुपरस्टार्स को यह चीज बिल्कुल पसंद नहीं आएगी। सैथ रॉलिंस एक ऐसे ही सुपरस्टार हैं जिन्होंने सीएम के साथ दुश्मनी की शुरूआत कर ली है। इसके अलावा पंक को पॉल हेमन द्वारा कोई बड़ा फेवर दिया जाता है तो रोमन रेंस भी इस चीज को लेकर आपत्ति जाहिर कर सकते हैं।
सीएम पंक को भी शायद यही डर है कि फेवर के बारे में खुलासा करने पर कोई सुपरस्टार उनका काम खराब करने की कोशिश कर सकता है। इस स्थिति में पंक का बड़ा नुकसान हो सकता है। इस वजह से संभव है कि सीएम को फेवर मिलने के बाद ही शायद इस बारे में पता चल पाएगा।