CM Punk: सीएम पंक (CM Punk) को AEW द्वारा निकाले हुए काफी वक्त बीत चुका है। इसके बाद से ही उनकी WWE में वापसी की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। अफवाहों की माने तो पंक की इस साल सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के जरिए WWE में चौंकाने वाली वापसी हो सकती है। बता दें, इस साल Survivor Series का सीएम पंक के होमटाउन में आयोजन होने वाला है।
यही कारण है कि इस इवेंट के जरिए उनकी वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, पंक की वापसी को Royal Rumble 2023 के लिए बचाकर रखना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों सीएम पंक की WWE में संभावित वापसी Survivor Series की जगह Royal Rumble के जरिए होनी चाहिए।
3- सभी CM Punk की Survivor Series के जरिए WWE में वापसी होने की अटकलें लगा रहे हैं
जैसा कि हमने बताया कि Survivor Series 2023 का आयोजन सीएम पंक के होमटाउन शिकागो में होना है। इस वजह से अधिकतर लोगों का यही मानना है कि WWE इस इवेंट के जरिए पंक की वापसी कराने वाली है। इस बात में कोई शक नहीं है Survivor Series में वापसी के बाद दिग्गज को होमटाउन दर्शकों द्वारा जबरदस्त रिएक्शन मिलेगा।
हालांकि, यह सीएम पंक की प्रिडेक्टेबल वापसी होगी। देखा जाए तो WWE को इतनी बड़ी वापसी को प्रिडेक्टेबल बनाने की जगह इसे सरप्राइज रखना चाहिए और उनके धमाकेदार रिटर्न को फिलहाल के लिए टाल देना चाहिए। इसके बाद जब पंक Royal Rumble मैच के जरिए चौंकाने वाली वापसी करेंगे तो उनकी वापसी से रेसलिंग की दुनिया में काफी हाइप क्रिएट होगा।
2- WWE में धमाकेदार वापसी के लिए Royal Rumble मैच से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती है
WWE हर साल जनवरी के महीने में Royal Rumble इवेंट का आयोजन कराती है। इस इवेंट में होने वाले Royal Rumble मैच काफी खास होते हैं और इस मैच का सुपरस्टार्स की वापसी और डेब्यू के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस मुकाबले के इतिहास में WWE में कई आइकॉनिक वापसी और डेब्यू देखने को मिल चुके हैं।
यही कारण है कि WWE को यह सिलसिला जारी रखते हुए सीएम पंक की Royal Rumble 2024 के जरिए वापसी करनी चाहिए। अगर ऐसा होता है तो यह पिछले कुछ सालों के सबसे बेहतरीन Royal Rumble इवेंट्स में से एक बन जाएगा। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि WWE पंक की वापसी कराने के लिए इस इवेंट तक इंतजार करेगी या नहीं।
1- CM Punk के WWE करियर का अंत Royal Rumble इवेंट के जरिए ही हुआ था
सीएम पंक WWE Royal Rumble 2014 में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा थे। यह उनके WWE करियर का आखिरी मैच साबित हुआ था और इस इवेंट के बाद उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया था। चूंकि, पंक के WWE करियर का अंत Royal Rumble के जरिए हुआ था इसलिए उनकी इसी इवेंट के जरिए वापसी कराना ज्यादा सही रहेगा।
अगले साल Royal Rumble तक सीएम पंक को WWE छोड़े हुए एक दशक भी पूरा हो जाएगा। अगर पंक इस रंबल मैच के जरिए वापसी करते हैं तो इस मुकाबले के दौरान उनके पहले फिउड की शुरुआत हो सकती है। इसके बाद दिग्गज का WrestleMania 40 के लिए बड़ा मुकाबला बुक किया जा सकता है।