3 कारण क्यों Cody Rhodes WWE Saturday Night's Main Event में Kevin Owens के खिलाफ चैंपियनशिप हार सकते हैं

WWE में चैंपियन अक्सर किसी बड़े मकसद से हारते हैं (Photo: WWE.com)
WWE में चैंपियन अक्सर किसी बड़े मकसद से हारते हैं (Photo: WWE.com)

Reasons Cody Rhodes Can Lose Title: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Saturday Night's Main Event 2024 है। इसके दौरान अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपनी चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे। इस मैच को लेकर फैंस उत्सुक हैं, क्योंकि जब से Bad Blood 2024 के बाद बैकस्टेज पार्किंग एरिया में ओवेंस ने रोड्स पर हमला किया था, तब से ही फैंस इनके बीच मुकाबला देखना चाहते थे। इस आर्टिकल में हम आपको वह 3 कारण बताने वाले हैं कि क्यों कोडी रोड्स अपना टाइटल WWE Saturday Night's Main Event 2024 में केविन ओवेंस के खिलाफ हार सकते हैं।

#3 कोडी रोड्स की चोट का फायदा केविन ओवेंस WWE Saturday Night's Main Event में ले सकते हैं

केविन ओवेंस एक हील हैं और एक विरोधी के रूप में आप अपने सामने वाले की हर कमी का फायदा उठाना चाहेंगे। कोडी रोड्स ने हालिया SmackDown एपिसोड में चैड गेबल से मैच लड़ा था। इसके दौरान द अमेरिकन मेड लीडर ने रोड्स के एंकल को नुकसान पहुंचाया था। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन इस स्थिति के कारण थोड़ी मुश्किल में दिखाई दिए थे। केविन ने मैच के बाद उसी चोट को निशाना बनाया था। द प्राइजफाइटर Saturday Night's Main Event 2024 में इसका फायदा उठा सकते हैं। अगर ओवेंस, द अमेरिकन नाइटमेयर के इस चोटिल एंकल पर वार करते रहे, तो वो अपना टाइटल भी हार सकते हैं।

#2 फैंस को WWE Saturday Night's Main Event में एक चौंकाने वाला पल देने के लिए

WWE Saturday Night's Main Event का 2024 से पहले आखिरी शो 28 जुलाई 2008 को हुआ था और 2 अगस्त 2008 को टीवी पर आया था। अब 16 साल बाद जब यह शो हो रहा है तो इस इवेंट को यादगार बनाने के लिए और फैंस को एक चौंकाने वाला पल देने के लिए कंपनी कोडी रोड्स को हार दिलाने वाला कदम उठा सकती है। कोडी रोड्स अपनी स्टोरी को WrestleMania XL में फिनिश कर चुके हैं और आठ महीनों से चैंपियन भी हैं। अब अन्य रेसलर्स को मौका देकर उन्हें पुश देने के लिए WWE ऐसा कर सकती है।

#1 चैड गेबल WWE Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स की हार का कारण बन सकते हैं

चैड गेबल ने WWE SmackDown में कहा था कि वह जनरल मैनेजर निक एल्डिस से मिलने आए हैं। इसके बाद उनका मुकाबला सीधे अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन से देखने को मिला था। माइकल कोल ने शो के दौरान कहा था कि कई रेसलर्स अलग-अलग ब्रांड में देखे जाएंगे। ऐसे में यह संभव है कि हालिया SmackDown एपिसोड में जो पल हमें चैड और कोडी के बीच देखने को मिला, वह एक नई स्टोरी की शुरूआत हो। पूर्व अल्फा अकादमी लीडर Saturday Night's Main Event 2024 में रोड्स की हार का कारण बनकर एक नई और बड़ी स्टोरी की शुरूआत कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications