Reasons Cody Rhodes Can Turn Heel Against Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) को WWE Bad Blood में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के खिलाफ मैच लड़ना है। इस हफ्ते SmackDown में रोमन और कोडी का वीडियो पैकेज जारी हुआ था। इस वीडियो पैकेज में रोड्स ने रेंस से सपोर्ट मांगा और वो इसके लिए तैयार भी हो गए। बता दें, अमेरिकन नाईटमेयर कंपनी में वापसी के बाद से ही बेबीफेस बने हुए हैं। देखा जाए उनका असली ट्राइबल चीफ के खिलाफ हील टर्न लेना काफी शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों कोडी रोड्स WWE में रोमन रेंस के खिलाफ हील टर्न ले सकते हैं।3- रोमन रेंस ने कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने के इरादे जाहिर कर दिए हैं View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने जॉर्जिया टेक के स्टेडियम में कोडी रोड्स के साथ फेस-ऑफ के दौरान अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने के इरादे जाहिर कर दिए थे। हालांकि, कोडी को यह चीज़ बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। रोड्स को यह बात अच्छे से पता है कि रोमन उनकी बादशाहत खत्म करने की क्षमता रखते हैं।इस बात की संभावना है कि रेंस Bad Blood के बाद अमेरिकन नाईटमेयर से टाइटल रीमैच की मांग कर सकते हैं। इस स्थिति में कोडी रोड्स, रोमन रेंस का चैलेंज स्वीकारने की जगह उनपर हमला करते हुए हील टर्न ले सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह इस साल के सबसे चौंकाने वाले पलों में से एक बन जाएगा।2- WWE में रोमन रेंस के खिलाफ राइवलरी को नई दिशा देने के लिएरोमन रेंस और कोडी रोड्स का अभी तक दो मौकों पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में आमना-सामना हो चुका है। देखा जाए तो मौजूदा समय में कोडी की तरह ही रोमन भी बेबीफेस सुपरस्टार बन चुके हैं। यही कारण है कि अधिकतर फैंस को दो बेबीफेस स्टार्स के बीच मैच देखने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं होगी।संभव है कि इस राइवलरी को नई दिशा देने के लिए कोडी रोड्स का रोमन रेंस के खिलाफ हील टर्न कराया जा सकता है। इस स्थिति में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच तीसरे संभावित मैच को लेकर फैंस के मन में उत्सुकता काफी बढ़ जाएगी। यही नहीं, कोडी का हील टर्न उनके लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है और वो विलन के रूप में मौजूदा समय की तुलना में ज्यादा बड़े स्टार बन सकते हैं।1- WWE में फैंस रोमन रेंस को कोडी रोड्स से ज्यादा पसंद करते हैं View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स के रोमन रेंस को हराने के बाद बहुत बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार बनने की अटकलें लगाई थीं। हालांकि, पिछले कई महीनों में ब्लडलाइन में आए बदलाव की वजह से रोमन कंपनी में कोडी से भी बड़े बेबीफेस बन चुके हैं। फैंस टीवी पर रोड्स के इन-रिंग सैगमेंट के दौरान रेंस की मांग करते हुए भी दिखाई दे चुके हैं।देखा जाए तो अमेरिकन नाईटमेयर को यह चीज़ बिल्कुल भी पसंद नहीं आई होगी। संभव यह भी है कि उन्हें रोमन रेंस की बेबीफेस के रूप में लोकप्रियता को देखकर उनसे जलन होने लगी हो। यही कारण है कि कोडी रोड्स आने वाले समय में रोमन पर धोखे से हमला करके आखिरकार विलन बन सकते हैं।