3 कारणों से Roman Reigns को Bad Blood के बाद Cody Rhodes को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिए

Ujjaval
WWE फैंस रोमन रेंस और कोडी रोड्स को आमने-सामने देखना चाहेंगे (Photo: WWE.com)
WWE फैंस रोमन रेंस और कोडी रोड्स को आमने-सामने देखना चाहेंगे (Photo: WWE.com)

Reasons Roman Reigns Challenge Cody Rhodes After Bad Blood: WWE बैड ब्लड (Bad Blood 2024) पर फैंस की नज़रें बनी हुई है। आपको बता दें कि यह इवेंट अगले महीने के शुरुआती हफ्ते में होने वाला है। कंपनी ने अभी तक शो को बिल्ड करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। आपको बता दें कि इस प्रीमियम लाइव इवेंट द्वारा रोमन रेंस (Roman Reigns) की इन-रिंग एक्शन में वापसी देखने को मिलने वाली है।

रोमन रेंस और कोडी रोड्स टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना करने वाले हैं। रोमन और रोड्स काफी बड़े दुश्मन हैं। इसी वजह से फैंस उन्हें आने वाले समय में जरूर लड़ते हुए देखना चाहेंगे। कुछ कारणों से लगता है कि यह मैच Bad Blood के बाद अगले इवेंट में होना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम तीन कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस को Bad Blood 2024 के बाद कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिए।

3- WWE में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच तीसरा मैच टीज़ हो गया है

youtube-cover

रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच अभी दो सिंगल्स मैच हो चुके हैं। दोनों ही मुकाबले WrestleMania में हुए हैं और उन्हें एक-एक में जीत मिली। अभी उनके बीच कौन बेहतर है, या चीज़ पता नहीं है। इसी वजह से उनके बीच फैंस तीसरा मैच देखना चाहते थे और WWE ने खुद इस चीज़ के संकेत दे दिए।

रोमन रेंस ने SummerSlam में वापसी करके सोलो सिकोआ पर हमला किया था और फिर कोडी रोड्स की ओर इशारा करते हुए चैंपियनशिप मैच टीज़ किया। दोनों के बीच हालिया SmackDown में हुए स्टेयरडाउन के दौरान भी रोमन की नज़र चैंपियनशिप पर गई थी। ऐसे में साफ तौर पर दोनों के बीच तीसरा मैच टीज़ हो गया है और इसी वजह से WWE को Bad Blood के बाद इसकी प्रॉपर स्टोरीलाइन शुरू करनी चाहिए।

2- रोमन रेंस को WWE द्वारा चैंपियनशिप के लिए रीमैच देने में देरी नहीं करनी चाहिए

youtube-cover

रोमन रेंस WrestleMania XL में कोडी रोड्स के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हार गए थे। इसके बाद से रेंस एक्शन में नज़र नहीं आए हैं और उन्हें रीमैच नहीं मिला था। कई रेसलर्स को अमूमन रीमैच नहीं मिल पाता है लेकिन रोमन को लेकर चीज़ें एकदम अलग हैं। वो मॉर्डन डे में सबसे लंबे समय तक चैंपियन रहने वाले स्टार हैं।

उनका चैंपियनशिप रन एकदम खास था और इसी वजह से वो रीमैच के पूरे हकदार हैं। Bad Blood में अगर रोमन और कोडी की जीत हो जाती है, तो इसके बाद दोनों आपस में भिड़ने का फैसला कर सकते हैं। रोमन चैंपियनशिप रीमैच की मांग कर सकते हैं और कोडी एक फाइटिंग चैंपियन होने के नाते इस चुनौती को स्वीकार सकते हैं।

1- सऊदी अरब में होने वाले WWE Crown Jewel इवेंट को खास बनाने के लिए

youtube-cover

WWE के हर साल सऊदी अरब में इवेंट होते हैं। दो शोज़ WWE द्वारा बुक किए जाते हैं और 2024 का आखिरी सऊदी अरब शो 2 नवंबर को होने वाला है। इस शो के लिए फैंस का उत्साह अलग लेवल पर है। इसका बड़ा कारण यह है कि सऊदी अरब के शोज़ को बड़े मैचों के आयोजन और दिग्गजों की अपीयरेंस के लिए जाना जाता है।

Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद इसी शो के लिए बिल्डअप शुरू होगा। ऐसे में WWE अपने बड़े इवेंट के लिए रोमन रेंस और कोडी रोड्स का अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए मेगा मैच प्लान कर सकता है। रोमन Bad Blood के बाद रोड्स को चैलेंज कर सकते हैं और फिर सऊदी अरब में उनका मैच हो सकता है। इससे यह इवेंट खास बन जाएगा और फैंस की नज़र इस शो पर बनी रहेगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now