3 कारण क्यों Cody Rhodes vs Brock Lesnar मैच WWE Backlash 2023 के मेन इवेंट में होना चाहिए

Ujjaval
WWE Backlash 2023 में बड़ा मैच हो सकता है
WWE Backlash 2023 में बड़ा मैच हो सकता है

Brock Lesnar vs Cody Rhodes: WWE का अगला इवेंट बैकलैश (Backlash 2023) रहेगा। इस शो के लिए फैंस काफी उत्साहित लग रहे हैं क्योंकि कंपनी का पिछला शो बेहतरीन रहा था। Backlash 2023 के लिए WWE ने बिल्डअप शुरू कर दिया है। इस शो में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच मैच हो सकता है।

दोनों के बीच स्टोरीलाइन की शुरुआत Raw से हो गई है। कुछ कारणों से लगता है कि उनका यह मैच मेन इवेंट में होना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के मैच को Backlash 2023 में मेन इवेंट करना चाहिए।

3- Brock Lesnar जिस मैच का हिस्सा बनाते हैं, उसकी स्टार पावर बढ़ जाती है

Brock Lesnar vs Cody Rhodes.WE UP MAN https://t.co/fm2rKKPl30

ब्रॉक लैसनर हमेशा से ही कंपनी के टॉप स्टार रहे हैं और वो अपने खतरनाक अंदाज के कारण चर्चा का विषय बनते हैं। लैसनर पर हमेशा ही फैंस की नज़रें रहती हैं। वो जिस भी रेसलर के खिलाफ एक्शन में नज़र आते हैं, उसका कद बढ़ जाता है। ओमोस को भी लैसनर के खिलाफ लड़ने से फायदा हुआ।

ब्रॉक लैसनर का हील टर्न हो गया है। ऐसे में कोडी रोड्स को बतौर बेबीफेस उनके खिलाफ लड़ने से फायदा मिल सकता है। लैसनर और कोडी का मैच स्टार पावर के मामले में काफी बड़ा है। ऐसे में WWE को इसे ही Backlash 2023 के मेन इवेंट में बुक करना चाहिए।

2- Cody Rhodes को मेन इवेंट में फैंस देखना पसंद करते हैं

It was be WILD if the main event leads us to a Cody Rhodes vs Brock Lesnar program. #WWERaw #RawAfterMania https://t.co/ZHtaRfVOEM

कोडी रोड्स को इस समय काफी शानदार रिएक्शन मिल रहा है। वो कंपनी के नए टॉप बेबीफेस माने जा रहे हैं। इसी वजह से उन्हें Royal Rumble 2023 मैच में जीत पर फैंस से तगड़ा रिएक्शन मिला। साथ ही WrestleMania 39 में सभी प्रशंसक चाहते थे कि वो चैंपियन बनें।

रोड्स को मेन इवेंट में फैंस देखना पसंद करते हैं। रोड्स ने WrestleMania 39 में मेन इवेंट किया था और अब अगले ही शो में वो किसी मिड कार्ड मैच का हिस्सा बनेंगे, तो यह निराशाजनक चीज़ होगी। ऐसे में उन्हें मेन इवेंट में बुक करना बेहतर निर्णय होगा। फैंस भी उन्हें इस स्पॉट में पसंद करते हैं।

1- पहली बार यह मैच हो रहा है

It’s the beginning of a new story and the next chapter… Cody Rhodes vs Brock Lesnar 💀😅 #WWERaw https://t.co/HnZ1rDpa2s

ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स पहली बार एक सिंगल्स मैच में आमने-सामने आने वाले हैं। रोड्स अपने पहले WWE रन के दौरान इतने बड़े सुपरस्टार नहीं थे और उन्हें मेन इवेंट लेवल पर पुश नहीं मिला। रोड्स ने WrestleMania 38 में वापसी के बाद से लगातार शानदार प्रदर्शन करके अपना कद बढ़ाया है।

इसी कारण उन्हें अब द बीस्ट के खिलाफ मैच मिल रहा है। फैंस को उम्मीद नहीं थी कि रोड्स vs लैसनर की स्टोरीलाइन इतनी जल्दी शुरू होगी। अमेरिकन नाईटमेयर और द बीस्ट पहली बार रिंग में आमने-सामने आएंगे और ऐसे में उनके बीच Backlash 2023 के मेन इवेंट में मैच बुक करना ही बेहतर विकल्प रहेगा। दोनों के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है। रोड्स ने साबित कर दिया है कि वो मेन इवेंट स्टार्स के खिलाफ प्रभावित कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment