3 कारण क्यों Edge को SmackDown की ओर से WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के फाइनल्स में जगह बनानी चाहिए

Ujjaval
WWE दिग्गज ऐज को टाइटल जीतना चाहिए
WWE दिग्गज ऐज को टाइटल जीतना चाहिए

Edge: WWE में इस समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए टूर्नामेंट चल रहा है। रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के सुपरस्टार्स इसका हिस्सा हैं। Raw की ओर से फाइनल्स में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने जगह बना ली है। SmackDown ब्रांड से ऐज (Edge), एजे स्टाइल्स (AJ Styles), रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio), शेमस (Sheamus), ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।

Ad

ऐज और एजे स्टाइल्स इस टूर्नामेंट को जीतने के प्रबल दावेदार लग रहे हैं। हालांकि, कुछ कारणों से लगता है कि ऐज को फाइनल्स में जगह बनानी चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों ऐज को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल्स में SmackDown की ओर से जाना चाहिए।

3- Edge कभी WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप नहीं हारे थे

Ad

ऐज 2011 में अपने करियर के सबसे अच्छे समय पर थे और फैंस उन्हें बहुत पसंद कर रहे थे। हालांकि, अचानक गहरी चोट लगने के कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा। ऐज पूरी तरह से एक्शन से दूर हो गए और उन्हें अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को भी छोड़ना पड़ा। अब उनके पास दोबारा इस टाइटल को जीतने का मौका होगा।

ऐज अपने WWE करियर के अंतिम समय पर हैं और वो जल्द ही रिटायर हो सकते हैं। इसके पहले WWE उन्हें एक आखिरी वर्ल्ड चैंपियनशिप रन देना चाहेगा। इसके लिए उन्हें Night of Champons में जगह बनानी होगी। इसी वजह से लगता है कि SmackDown में उनकी जीत होनी चाहिए।

2- सैथ रॉलिंस के साथ पुरानी दुश्मनी को फिर शुरू करने के लिए

youtube-cover
Ad

सैथ रॉलिंस और ऐज काफी बड़े दुश्मन रहे हैं। दोनों के बीच तीन मैच देखने को मिले हैं और तीनों ही बेहतरीन साबित हुए थे। दो मौकों पर ऐज का पलड़ा भारी रहा और एक बार सैथ रॉलिंस को जीत मिली। अब WWE उनकी दुश्मनी को एक बार फिर शुरू कर सकता है।

कंपनी के पास मौजूदा समय में ऐसा करने का अच्छा विकल्प है। उनकी राइवलरी का सबसे बड़ा मैच Night of Champions में आ सकता है। यहां दोनों ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के लिए आपस में भिड़ सकते हैं। पुरानी दुश्मनी द्वारा वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए होने वाले फाइनल मैच को WWE बिल्ड कर सकता है।

1- टूर्नामेंट के फाइनल को बड़ा बनाने के लिए

youtube-cover
Ad

ऐज को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है। वो अपने रिटर्न द्वारा कई सारे फैंस का ध्यान आकर्षित करते हैं और उन्हें बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिलती हैं। दूसरी ओर सैथ रॉलिंस के लिए पिछले कुछ समय में सपोर्ट बढ़ गया है। दोनों को फैंस से अच्छा रिएक्शन मिलता है।

साथ ही ऐज और सैथ कंपनी के टॉप स्टार्स में गिने जाते हैं। ऐसे में WWE को अगर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए चल रहे टूर्नामेंट को खास बनाना है, तो उन्हें फाइनल्स में इन दोनों को आमने-सामने लाना चाहिए। इसी वजह से SmackDown की ओर से ऐज की जीत होनी चाहिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications