2- चैंपियन रहने से द फीन्ड ज्यादा दिखाई देंगे
द फीन्ड का गिमिक काफी अनोखा है और इस वजह से WWE उन्हें काफी कम उपयोग करता है। द फीन्ड सिर्फ बड़े और महत्वपूर्ण मैचों में नजर आते हैं।
ऐसे में यूनिवर्सल चैंपियन रहने से वो लगातार टाइटल डिफेंड करेंगे। इसके चलते द फीन्ड नजर आते रहेंगे और WWE को अपने शोज़ में रेटिंग्स द्वारा फायदा होगा।
1- द फीन्ड को चैंपियन बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है
समरस्लैम 2020 में ही ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर द फीन्ड ने चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। उन्हें चैंपियन बने हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं। इस वजह से अगर वो एक हफ्ते बाद ही चैंपियनशिप हार जाएंगे तो ये बुरी चीज़ होगी।
उन्होंने पिछली बार यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में जबरदस्त काम किया था और कई सारे फैंस इससे प्रभावित हुए थे। इस वजह से उन्हें पेबैक में जीत मिलना चाहिए, ताकि वो फिर चैंपियन के रूप में बढ़िया काम कर सके।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस और पॉल हेमन के साथ आने के 5 बड़े कारण