WWE ने पेबैक 2020 के लिए कुछ बड़े मैच तय कर दिए हैं। WWE के पास इवेंट के लिए मैच और स्टोरीलाइन बुक करने का काफी कम समय था। इसके बावजूद WWE ने शानदार तरीके से पीपीवी के हाइप तैयार कर ली है। पेबैक में सबसे खास मैच, मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा।नए यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड अपने टाइटल को ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। हर कोई मैच के लिए उत्साहित है और मैच जबरदस्त साबित होगा। रोमन रेंस ने समरस्लैम में वापसी की थी और WWE उन्हें ताकतवर बता रहा है। ऐसे में हर कोई मानकर चल रहा है कि रेंस के रूप में WWE को नया चैंपियन मिल सकता है।"This has always been mine, you're just a freak in a mask. You can't handle this responsibility." - Roman to The Fiend. More facts. #SummerSlam pic.twitter.com/XaKHaB4hRf— Roman-Reigns.Org (@RomanFansite) August 24, 2020ये भी पढ़ें:- SmackDown में रोमन रेंस ने पॉल हेमन के साथ मिलाया हाथ, फैंस की तरफ से आई चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएंइसके बावजूद द फीन्ड को भी जीत की जरूरत है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों के बारे में जिनकी वजह से पेबैक में द फीन्ड को किसी भी हाल में जीत मिलनी चाहिए।3- WWE पेबैक में हार से उनका गिमिक खराब हो जाएगाTONIGHT: #TheBigDog @WWERomanReigns, #TheFiend @WWEBrayWyatt and #TheMonster @BraunStrowman sign the dotted line for their Universal Title No Holds Barred Triple Threat Match at #WWEPayback!📺 #SmackDown 8/7c on @FOXTV pic.twitter.com/3282hfyayN— WWE (@WWE) August 28, 2020फीन्ड का गिमिक काफी ज्यादा अलग है। WWE में इस समय वो सबसे डरावने स्टार है और वो जब भी रिंग में नजर आते हैं तो कई सारे फैंस का ध्यान अपनी और खींचते हैं। इस वजह से ही फीन्ड का गिमिक सबसे अनमोल है। उन्होंने सिर्फ एक ही मैच हारा है और ऐसे में एक ही साल में उनकी दो हार होना खराब चीज़ होगी।गोल्डबर्ग के खिलाफ हार के बाद कई फैंस की फीन्ड से रूचि खत्म हो गयी थी। इसके बावजूद वो फिर फैंस को अपनी ओर खींचने में सफल रहे हैं। ऐसे में अगर पेबैक में वो हार जाते हैं तो उनका गिमिक खराब हो जाएगा। साथ ही शायद फिर कभी वो चैंपियन नहीं बन पाएं।ये भी पढ़ें:- WWE PAYBACK में बाप-बेटे टीम बनाकर करेंगे अपने दुश्मनों पर अटैक, मैच हुआ बुक