3 कारण क्यों Gunther ने WWE Survivor Series WarGames 2024 में Damian Priest को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन की

Ujjaval
WWE Survivor Serie WarGames में गुंथर की बड़ी जीत (Photo: Sk Wrestling X)
WWE Survivor Serie WarGames में गुंथर की बड़ी जीत (Photo: Sk Wrestling X)

Reasons Gunther Retained Against Damian Priest: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) में गुंथर (Gunther) और डेमियन प्रीस्ट के बीच जबरदस्त वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। फिन बैलर के दखल का फायदा गुंथर को मिला और उन्होंने डेमियन प्रीस्ट को हराकर टाइटल रिटेन रखा। गुंथर की जीत से फैंस खुश थे और कुछ कारण से ही यह फैसला लिया गया। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों गुंथर ने डेमियन प्रीस्ट को हराकर Survivor Series WarGames 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन की।

3- गुंथर को WWE Crown Jewel में हार के बाद Survivor Series WarGames 2024 में मोमेंटम की जरूरत थी

WWE Crown Jewel 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। उनकी भिड़ंत अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से Crown Jewel चैंपियनशिप के लिए देखने को मिली थी। इस मैच में रोड्स ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा था। इस हार से गुंथर के आत्मविश्वास पर काफी असर पड़ा था और डेमियन प्रीस्ट ने भी इस चीज को सामने रखा था।

आत्मविश्वास कम होने के कारण ही गुंथर का लगातार ब्रॉल और प्रोमो में पलड़ा हल्का नज़र आ रहा था। गुंथर को मोमेंटम की जरूरत थी और यह उन्हें Survivor Series WarGames 2024 में टाइटल रिटेन रखने से मिलता। अब उन्होंने डेमियन प्रीस्ट को हरा दिया है और सभी ने देखा कि जीत के बाद उनका बर्ताव पूरी तरह से बदल गया था। इससे पता चलता है कि यह जीत उन्हें आत्मविश्वास दिलाने के लिए जरुरी थी।

2- WWE स्टार फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट की दुश्मनी को फिर शुरू करने के लिए उनकी हार का कारण बनना जरुरी था

फिन बैलर ने SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट को धोखा दिया था और इसी कारण वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हार गए थे। इसी कारण प्रीस्ट काफी गुस्से में थे और उन्हें बैलर से बदला लेना था। Bad Blood 2024 में डेमियन ने फिन को पराजित कर दिया था और फिर यह भी कहा था कि उनका बदला पूरा हो गया है। इसके बाद वो अपनी अलग राह पर निकल गए थे लेकिन फिन बैलर साफ तौर पर प्रीस्ट से लड़ना चाहते थे।

फैंस भी दोनों पूर्व दोस्तों के बीच सिर्फ एक मैच से खुश नहीं थे। उनके बीच दोबारा स्टोरीलाइन शुरू करने के लिए एक बड़ा कारण चाहिए था। फिन बैलर अब डेमियन प्रीस्ट के दोबारा वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनने की वजह बन गए हैं और इससे दोनों के बीच फिर स्टोरीलाइन सेट की गई है। WWE ने इसी कारण प्रीस्ट को हार और गुंथर को जीत के लिए बुक किया, ताकि अब प्रीस्ट का ध्यान बैलर को फिर से धराशाई करके बदला लेने पर आ जाए।

1- WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के तौर पर गुंथर को ज्यादा समय नहीं हुआ है

गुंथर ने SummerSlam 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। रिंग जनरल से हमेशा ही एक डॉमिनेंट रन की उम्मीद रहती है क्योंकि उन्होंने अपने पिछले रन से खुद को साबित किया है। वो NXT UK चैंपियनशिप को 870 दिनों तक होल्ड करने में सफल रहे थे। उन्होंने फिर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में फैंस को 666 दिनों का ऐतिहासिक रन दिया। इसी कारण गुंथर से फैंस को इसी तरह के रन की उम्मीद रहती है।

गुंथर को अगर जल्दी हारने के लिए बुक किया जाता, तो उनका कद काफी ज्यादा गिर जाता। फैंस को उनके छोटे रन से निराशा होती। इसी वजह से WWE ने शायद उन्हें लंबा टाइटल रन देने का प्लान बनाया है और इसी के चलते रिंग जनरल को टाइटल रिटेन रखने के लिए बुक किया। गुंथर इस जीत के साथ आगे बढ़ चुके हैं और अब उन्हें एक नए चैलेंजर की तलाश होगी। गुंथर से जल्दी टाइटल लेने का अर्थ नहीं था और इस जीत से एक चीज क्लियर हो गई कि वो लंबे समय तक टाइटल होल्ड करने वाले हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications