Gunther Retains World Title: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए धमाकेदार मैच हुआ और यह तगड़े इन रिंग एक्शन से भरा हुआ था। गुंथर (Gunther) और डेमियन प्रीस्ट ने इस मैच में काफी बवाल मचाया और अंत में मुख्य रूप से फैंस को हैरानी में डाल दिया। गुंथर ने फेमस स्टार के दखल का फायदा उठाया और चीटिंग से प्रीस्ट को करारी शिकस्त देते हुए वर्ल्ड टाइटल रिटेन रखा।
गुंथर और डेमियन प्रीस्ट का WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच शुरुआत से ही काफी रोचक बन गया। गुंथर पर मानसिक तौर पर डेमियन ने पकड़ बनाने की कोशिश की। हालांकि, गुंथर तैयार नज़र आ रहे थे और उन्होंने प्रीस्ट को कड़ी टक्कर दी। यह मैच काफी ज्यादा लंबा चला और अंतिम कुछ मोमेंट्स ने मुख्य रूप से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा।
गुंथर ने रोप्स की मदद से डेमियन प्रीस्ट के हाथ को निशाना बनाया। प्रीस्ट रिंगसाइड पर धराशाई नज़र आए और रेफरी इसी बीच गुंथर को रिंग में चेक कर रहे थे। अचानक डेमियन के धोखेबाज दोस्त फिन बैलर ने एंट्री की और स्टील स्टेप्स से कूदकर रिंगसाइड पर धराशाई प्रीस्ट पर कू डी ग्रा लगा दिया। गुंथर को इसी का फायदा मिला। रिंग जनरल ने सबसे पहले फिन बैलर को बिग बूट देकर धराशाई किया।
रिंग जनरल ने इसी बीच रिंग में डेमियन प्रीस्ट को स्लीपर होल्ड में लॉक किया। इसी के चलते आर्चर ऑफ इन्फेमी पूरी तरह से फेडआउट हो गए। रेफरी को मैच रोकना पड़ा और गुंथर को विजेता घोषित किया। गुंथर ने आखिर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया। फिन बैलर के दखल की उम्मीद नहीं थी लेकिन उन्होंने प्रीस्ट पर हमला करने के साथ स्टोरीलाइन को फिर से शुरू करने के संकेत दिए हैं।
WWE SummerSlam में डेमियन प्रीस्ट को फिन बैलर के कारण ही मिली थी हार
डेमियन प्रीस्ट ने WWE WrestleMania XL में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी और उनका टाइटल रन काफी अच्छा रहा था। गुंथर के खिलाफ डेमियन प्रीस्ट ने SummerSlam 2024 में टाइटल को दांव पर लगाया। इस मैच में फिन बैलर ने दखल दिया और डेमियन को धोखा दे दिया। इसी के चलते गुंथर ने उन्हें पराजित कर दिया और WWE में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बने गए। बैलर के कारण डेमियन की बादशाहत खत्म हुई थी और अब उनके कारण ही वो दोबारा चैंपियन बनने में सफल नहीं हुए।