SummerSlam 2024 में WWE को मिला नया चैंपियन, दोस्त ने बड़ा धोखा देकर पीठ में 'घोंपा छुरा', खतरनाक ग्रुप 2 साल बाद टूटकर हुआ चूर-चूर 

WWE
WWE SummerSlam 2024 में हुई बड़ी धोखेबाजी (Photo: WWE.com)

Gunther Win World Heavyweight Championship: WWE SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गुंथर (Gunther) के खिलाफ डिफेंड की। इस मुकाबले में फिन बैलर ने प्रीस्ट को धोखा दिया और गुंथर नए चैंपियन बन गए। मेन रोस्टर में उन्होंने पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर बड़ा कारनामा किया है।

डेमियन प्रीस्ट और गुंथर ने फैंस को अच्छा मैच दिया। दोनों ने जीत के लिए सारी हदें पार की। शुरूआत से ही दोनों ने एक-दूसरे पर खूब गुस्सा निकाला। प्रीस्ट और पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने चॉप से भी एक-दूसरे की हालत खराब की।

प्रीस्ट ने मुकाबले में तगड़ा एक्शन दिखाया। इस चीज की उम्मीद उनसे बहुत कम लोगों ने की थी। गुंथर को उन्होंने जबरदस्त साउथ ऑफ हैवन्स मूव लगाकर अपनी ताकत दिखाई। हालांकि, रिंग जनरल ने भी क्लोथ्सलाइन से चैंपियन की हालत खराब की।

इस मुकाबले ने अच्छी रफ्तार पकड़ ली थी लेकिन फिर फिन बैलर ने बाहर आकर पूरा मामला बिगाड़ दिया। उन्होंने अपने दोस्त प्रीस्ट का हौसला बढ़ाया। गुंथर ने गुस्से में आकर डेमियन पर खतरनाक अटैक कर उन्हें बेसुध कर दिया। उन्होंने बैलर को भी किक मारकर धराशाई किया।

गुंथर के ऊपर प्रीस्ट ने साउथ ऑफ हैवन्स मूव लगाकर उन्हें पिन किया लेकिन बैलर ने रिंग जनरल का पैर रोप्स पर रख दिया। ये बहुत बड़ा धोखा WWE इतिहास के पहले यूनिवर्सल चैंपियन द्वारा देखने को मिला।

मामला इसके बाद पूरी तरह गुंथर के पक्ष में आ गया था। उन्होंने प्रीस्ट को सबमिशन होल्ड में जकड़कर उनकी बुरी हालत खराब कर दी। हालांकि, डेमियन ने हार नहीं मानी और वापसी की कोशिश की। रिंग जनरल ने फिर प्रीस्ट के ऊपर पावरबॉम्ब लगाकर फिर से उन्हें सबमिशन होल्ड में फंसाया। इसके बाद डेमियन बिल्कुल वापसी नहीं कर पाए और फेडआउट कर गए। गुंथर को काफी मशक्कत के बाद बड़ी जीत मिली।

WWE WrestleMania XL में डेमियन प्रीस्ट ने जीता था टाइटल

गुंथर अब WWE के नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए हैं। फिन बैलर के धोखे की वजह से प्रीस्ट ने अपना टाइटल गंवा दिया। WrestleMania XL में उन्होंने चैंपियनशिप हासिल की थी। डेमियन ने भी नहीं सोचा होगा कि बैलर उनके साथ ऐसा करेंगे। ये दोनों लंबे समय से जजमेंट डे में काम कर रहे थे लेकिन अब इनकी दोस्ती का अंत हो गया है। साथ ही साथ ये ग्रुप भी लगभग खत्म हो गया है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now