Indus Sher: WWE के अगले बड़े इवेंट समरस्लैम (SummerSlam) 2023 का आयोजन 6 अगस्त (भारत में 7 अगस्त) को होने जा रहा है। WWE में इस वक्त जारी स्टोरीलाइंस की वजह से SummerSlam 2023 में होने जा रहे अधिकतर मैचों का अंदाजा लग चुका है। हालांकि, अभी यह कहना मुश्किल है कि भारतीय फैक्शन इंडस शेर (Indus Sher) को इस इवेंट में मैच लड़ने का मौका मिलेगा या नहीं।उम्मीद है कि WWE इंडस शेर को Money in the Bank 2023 की तरह SummerSlam 2023 के मैच कार्ड से दूर नहीं रखेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों भारतीय फैक्शन इंडस शेर को WWE SummerSlam 2023 में मैच लड़ने का मौका मिलना चाहिए।3- भारतीय WWE फैक्शन Indus Sher को लाइमलाइट में लाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postइंडस शेर को WWE ड्राफ्ट के जरिए Raw का हिस्सा बने हुए काफी वक्त बीत चुका है। बता दें, इंडस शेर को अभी तक WWE की तरफ से कुछ खास बुकिंग नहीं दी गई है। यही कारण है कि यह भारतीय फैक्शन अभी तक Raw में सुर्खियां बटोरने में नाकाम रही है।SummerSlam को WWE के 4 सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में से एक माना जाता है और इस इवेंट पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होती है। यही कारण है कि अगर इंडस शेर को SummerSlam 2023 में मैच लड़ने का मौका मिलता है तो उनके पास बड़े स्टेज पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर लाइमलाइट में आने का मौका होगा।2- भारतीय WWE फैक्शन Indus Sher का प्रीमियम लाइव इवेंट में डेब्यू कराने के लिए View this post on Instagram Instagram Postइंडस शेर के लीडर जिंदर महल अपने करियर के दौरान WWE के कई प्रीमियम लाइव इवेंट्स में मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं। हालांकि, इस फैक्शन के बाकी दो मेंबर्स वीर महान & सांगा को अभी तक मेन रोस्टर में किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच लड़ने का मौका नहीं दिया गया है। देखा जाए तो वीर महान & सांगा मेन रोस्टर में पर्याप्त समय बिता चुके हैं।अब WWE को और ज्यादा देर ना करते हुए वीर महान & सांगा का SummerSlam 2023 के लिए प्रीमियम लाइव इवेंट में इन-रिंग डेब्यू करा देना चाहिए। चूंकि, वीर महान & सांगा भारतीय सुपरस्टार्स हैं। यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का SummerSlam 2023 में मैच बुक होने की स्थिति में यह इवेंट देखने वाले भारतीय दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।1- WWE SummerSlam 2023 में Kevin Owens & Sami Zayn के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं Indus Sher View this post on Instagram Instagram Postअनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस का SummerSlam 2023 जैसे बड़े इवेंट में तगड़े प्रतिद्वंदियों के खिलाफ मैच कराना सही रहेगा। देखा जाए तो इंडस शेर (वीर महान & सांगा) इस वक्त WWE के सबसे ताकतवर टीम्स में से एक हैं। यही कारण है कि सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस के लिए इंडस शेर बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।बता दें, इंडस शेर को अभी तक Raw में खतरनाक टैग टीम के रूप में बुक किया गया है। अगर इंडस शेर को सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलता है तो यह टीम मैच के दौरान सैमी & केविन के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। यही नहीं, इंडस शेर को सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस जैसे दिग्गजों के खिलाफ मैच लड़कर काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।