John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) अभी लगातार कंपनी में नज़र आ रहे हैं। स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में जॉन सीना (John Cena) को सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और जिमी उसो (Jimmy Uso) के अटैक से बचाने के लिए एजे स्टाइल्स आए थे।रिपोर्ट्स के अनुसार एजे स्टाइल्स और जॉन सीना मिलकर जिमी उसो और सोलो सिकोआ का सामना करने वाले हैं। कुछ कारणों से लगता है कि दोनों ही दिग्गजों को आगे भी बतौर टैग टीम काम करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों जॉन सीना और एजे स्टाइल्स को टैग टीम के रूप में काम करना चाहिए।3- WWE दिग्गज John Cena के साथ काम करने से AJ Styles को खोया हुआ मोमेंटम मिल जाएगा View this post on Instagram Instagram Postएजे स्टाइल्स के SmackDown में ड्राफ्ट होने के बाद फैंस काफी ज्यादा उत्साहित थे। हालांकि, स्टाइल्स अभी तक सही तरह से मोमेंटम हासिल नहीं कर पाए हैं और उन्हें थोड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसी वजह से उन्हें जॉन सीना के साथ बतौर टैग टीम काम करना चाहिए। सीना को लेकर काफी हाइप है।ऐसे में एजे स्टाइल्स को भी उस चीज़ का फायदा मिल पाएगा। वो जॉन सीना के साथ रहते हुए अच्छा मोमेंटम हासिल कर सकते हैं। बाद में जब सीना अपने पार्ट-टाइम शेड्यूल के अनुसार एक्शन से दूर हो जाएंगे, तब स्टाइल्स इस मोमेंटम का इस्तेमाल करके खुद को फिर से रोस्टर में स्थापित करने के लिए कर सकते हैं।2- जॉन सीना के चोटिल होने के चांस कम हो जाएंगे View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना हॉलीवुड में काम करते हैं और इसी वजह से वो WWE में कम आते हैं। सीना खुद को फिट रखना चाहते हैं और इसी वजह से वो WWE में कम मौकों पर इन-रिंग एक्शन में नज़र आते हैं। कंपनी उन्हें अमूमन टैग टीम मैचों में बुक करने की कोशिश कर रही है। इसका बड़ा कारण यह है कि वो सीना को चोटिल होने से बचाना चाहते हैं।एजे स्टाइल्स काफी तगड़े रेसलर हैं और अगर वो जॉन सीना के साथ टैग टीम में काम करेंगे, तो यह अच्छी चीज़ होगी। इससे जॉन सीना कम जोखिम उठा पाएंगे और एजे स्टाइल्स अपनी स्किल्स द्वारा मैच का भार संभाल पाएंगे। इसी वजह से जॉन सीना को एजे स्टाइल्स के साथ बतौर टीम काम करना चाहिए। यह उनके और WWE दोनों के लिए अच्छी चीज़ होगी।1- एजे स्टाइल्स को अभी फैक्शन के सदस्यों से उतना सपोर्ट नहीं मिल रहा हैएजे स्टाइल्स असल में OC फैक्शन के लीडर हैं। इस ग्रुप में ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन और मीचीन शामिल हैं। हाल ही में स्टाइल्स की फैक्शन के सदस्यों से थोड़ी अनबन के संकेत मिले हैं। साथ ही कुछ हफ्तों पहले जब स्टाइल्स पर जजमेंट डे और सोलो सिकोआ द्वारा हमला हुआ था, तब OC के सदस्य उन्हें बचाने के लिए नहीं आए थे।इससे पता चलता है कि एजे स्टाइल्स को अभी अपने दोस्तों से उतना सपोर्ट नहीं मिल रहा है। ऐसे में सोलो सिकोआ और जिमी उसो के खिलाफ अपनी स्टोरीलाइन में एजे स्टाइल्स को जॉन सीना के साथ काम करना चाहिए। दोनों बतौर टीम आसानी से समोअन रेसलर्स का सामना कर सकते हैं और आगे भी साथ मिलकर कई रेसलर्स को मात दे सकते हैं।