John Cena Should Attack Cody Rhodes: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में जॉन सीना (John Cena) और कोडी रोड्स के बीच मैच होने वाला है। वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले में काफी बवाल मच सकता है। पिछले दो हफ्ते से सिर्फ जॉन और कोडी प्रोमो कट करके अपनी स्टोरी आगे बढ़ा रहे थे। Raw के इस हफ्ते के शो में कोडी ने सीना को क्रॉस रोड्स देकर धराशाई कर दिया। जॉन हील हैं और उनके मन में बदले की भावना होगी। कुछ कारणों से लगता है कि अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच लड़ने से पहले सीना को रोड्स पर अटैक करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों जॉन सीना को WrestleMania 41 से पहले कोडी रोड्स पर जानलेवा हमला करके अपना दबदबा बनाना चाहिए।
3- जॉन सीना द्वारा WWE फैंस को सरप्राइज करने का यह अच्छा तरीका होगा
जॉन सीना को तीन Raw के एपिसोड के लिए WWE ने एडवर्टाइज किया था। उनकी यह तीनों ही अपीयरेंस आ गई है। WrestleMania 41 से पहले अभी Raw के दो एपिसोड बचे हुए हैं। दोनों के लिए ही जॉन सीना को एडवर्टाइज नहीं किया जा रहा है, जो एकदम ही हैरान करने वाली बात है। इसी वजह से सीना के नज़र आने की उम्मीद बेहद कम है। सभी को लग रहा है कि वो शायद अब WrestleMania में आकर ही बवाल मचाएंगे।
इसी के चलते जॉन सीना को अब वापस आना चाहिए। वो ऐसा करके फैंस को एकदम हैरान कर सकते हैं और इसके बाद उन्हें सभी की ओर से तगड़ा रिएक्शन मिल सकता है। सीना वापस आकर अगर कोडी पर जानलेवा हमला करके अपना दबदबा बनाते हैं, तो यह देखकर फैंस एकदम हैरान रह जाएंगे। इससे जॉन की अपीयरेंस बेहद खास बन जाएगी।
2- WWE Raw के आखिरी एपिसोड में जॉन सीना बेहद कमजोर नज़र आए थे
जॉन सीना मेंस Elimination Chamber मैच जीता है, जो एक बड़ी बात है। सीना ने हील टर्न लेने के बाद द रॉक और ट्रैविस स्कॉट के साथ मिलकर रोड्स पर अटैक किया था। इसी के चलते जॉन बेहद खतरनाक दिखाई दिए थे। हालांकि, Raw के आखिरी एपिसोड में जॉन ने रोड्स पर अटैक करने का प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हुए।
कोडी रोड्स ने पलटवार करते हुए जॉन पर क्रॉस रोड्स लगा दिया। सीना इसी बीच कुछ नहीं कर पाए और इसी के चलते वो बेहद कमजोर दिखाई दिए। जॉन को शायद यह बात पसंद नहीं आई होगी। इसी वजह से उन्हें WrestleMania से पहले किसी एपिसोड में आकर कोडी रोड्स पर जानलेवा हमला करना चाहिए। इससे वो सही तरह से अपना दबदबा कायम कर पाएंगे।
1- WWE WrestleMania 41 से पहले जॉन सीना को अटैक करके अपने हील किरदार को बेहतर करना चाहिए
जॉन सीना का हील रन काफी अच्छी तरह आगे बढ़ रहा है। उन्होंने प्रोमो सैगमेंट द्वारा फैंस को उन्हें तगड़े अंदाज में बू करने पर मजबूर किया है। उन्होंने Raw के आखिरी तीनों ही एपिसोड में काफी निगेटिव रिएक्शन मिला है। जॉन सीना टॉप हील होने के नाते इसी तरह के रिएक्शन के साथ WrestleMania 41 जैसे बड़े स्टेज पर चैंपियनशिप मैच के लिए जाना चाहेंगे।
जॉन सीना को इसी के चलते अपने किरदार को बेहतर से बेहतर करने की कोशिश करनी होगी। अगर जॉन आने वाले किसी Raw के एपिसोड में आकर कोडी रोड्स पर खतरनाक अटैक करते हैं, तो यह चीज 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को मदद कर सकती है। कोडी को हमले के चलते फैंस से बेबीफेस के रूप में संवेदना मिलेगी, वहीं जॉन को काफी खराब रिएक्शन मिल सकता है। यह चीज जॉन के किरदार को ग्रैंडेस्ट स्टेज पर और बेहतर बना देगी। इसी के चलते जॉन को कोडी पर अटैक करना चाहिए।