3 कारण क्यों LA Knight को Roman Reigns के खिलाफ स्टोरीलाइन में बुक करना WWE का अच्छा फैसला है

Ujjaval
WWE दिग्गज रोमन रेंस और एलए नाइट की स्टोरीलाइन शुरू हो गई है
WWE दिग्गज रोमन रेंस और एलए नाइट की स्टोरीलाइन शुरू हो गई है

Roman Reigns & LA Knight: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने वापसी की। उनकी इसी के साथ एलए नाइट (LA Knight) के खिलाफ स्टोरीलाइन शुरू हो गई। मेन इवेंट मैच के बाद रोमन रेंस ने आकर नाइट पर हमला किया था।

यह चीज़ लगभग तय नज़र आ रही है कि रोमन रेंस और एलए नाइट के बीच चैंपियनशिप मैच जरूर होगा। कुछ कारणों से लगता है कि यह अच्छा निर्णय है। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, जिनसे पता चलता है कि एलए नाइट को रोमन रेंस के खिलाफ स्टोरीलाइन में बुक करना अच्छा फैसला है।

3- WWE दिग्गज Roman Reigns के खिलाफ मैच द्वारा LA Knight को टेस्ट किया जा सकेगा

एलए नाइट ने पिछले कुछ समय में खुद को साबित किया है। उन्होंने जॉन सीना के साथ टीम में रहते हुए शानदार काम किया है। साथ ही उनकी माइक स्किल्स भी बेहतरीन हैं। नाइट को फैंस बड़ा स्टार बनते हुए देखना चाहते हैं लेकिन उन्हें पहले खुद को साबित करना होगा। इसी वजह से WWE शायद उनका टेस्ट ले रहा है।

रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। ऐसे में एलए नाइट अगर उन्हें प्रोमो सैगमेंट्स में टक्कर देते हैं और मैच में भी ट्राइबल चीफ के खिलाफ बेहतरीन काम करते हैं, तो आगे उनकी बुकिंग में बड़ा सुधार हो सकता है। एलए नाइट के लिए रोमन रेंस के खिलाफ मैच एक परीक्षा के रूप में काम कर सकता है। अगर वो रेंस के खिलाफ किसी भी तरह से प्रभावित करते हैं, तो WWE के लिए उन्हें अच्छी तरह बुक करना आसान हो जाएगा।

2- एलए नाइट अभी सबसे बड़े बेबीफेस स्टार हैं

रोमन रेंस अपने हील वर्क के कारण काफी ज्यादा चर्चा का विषय रहते हैं। उन्होंने बतौर हील कई बड़े स्टार्स को धराशाई किया है। इसी बीच कई बेबीफेस स्टार्स ने उन्हें चैलेंज किया है। अभी एलए नाइट WWE के सबसे बड़े बेबीफेस स्टार हैं। उन्हें फैंस की ओर से तगड़ा रिएक्शन मिल रहा है।

WWE ने इसी वजह से एलए नाइट को रोमन रेंस के खिलाफ दुश्मनी में बुक किया है। अब सबसे बड़े बेबीफेस और सबसे बड़े हील का मैच देखने को मिलेगा। फैंस अमूमन इस तरह की स्टोरीलाइंस को देखना पसंद करते हैं। नाइट को अच्छा रिएक्शन मिल रहा है और उसका इस्तेमाल करके WWE अपनी मेन इवेंट स्टोरीलाइन को चर्चा का विषय बनाना चाहता है। इस हिसाब से देखा जाए तो यह कंपनी की ओर से अच्छा फैसला है।

1- एलए नाइट वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच डिजर्व करते हैं

एलए नाइट ने पिछले एक साल में काफी प्रभावित किया है। अपने कैरेक्टर में बदलाव करने के बाद नाइट ने लगातार सुधार दिखाया है। उनके पास अच्छा कैरेक्टर है और फैंस उन्हें पसंद करते आए हैं। इसी वजह से नाइट वर्ल्ड चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में आना डिजर्व करते हैं।

एलए नाइट ने पिछले कुछ समय में मिले सभी मौकों पर प्रभावित किया है। उन्होंने लगातार साबित किया है कि वो मेन इवेंट स्पॉट में रहना डिजर्व करते हैं। इसी वजह से WWE का उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ स्टोरीलाइन में बुक करना अच्छी चीज़ है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now