इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में जैसे ही एजे स्टाइल्स ने रैंडी ऑर्टन को हराकर अगले हफ्ते होने वाले ट्रिपल थ्रेट WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में जगह बनाई। उससे स्पष्ट हो चला है कि ऑर्टन के अगले प्रतिद्वंदी द फीन्ड ही होने वाले हैं।दोनों की स्किल्स बहुत शानदार हैं, कुछ फैंस इनकी दुश्मनी को शुरू होते देखना चाहते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो ऑर्टन vs फीन्ड स्टोरीलाइन के शुरू होने के पक्ष में नहीं हैं। दोनों पहले भी दुश्मन रह चुके हैं इसलिए द फीन्ड अगर बदला लेने सामने आते हैं तो इनकी स्टोरीलाइन का शुरू होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होनी चाहिए।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी अंडरटेकर ने असल जिंदगी में तारीफ की हैइस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारण आपके सामने रखने वाले हैं कि क्यों रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट की दुश्मनी शुरू होनी चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं होनी चाहिए।रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट की स्टोरी पहले से तैयार हैOHHH!#WWERaw @RandyOrton @AJStylesOrg pic.twitter.com/pb80PoLj1E— WWE (@WWE) November 24, 2020एक समय था जब रैंडी ऑर्टन वायट फैमिली के मेंबर हुआ करते थे। उसी दौरान द वाइपर ने वायट को धोखा देकर उनके घर को जला दिया था और फिलहाल फायरफ्लाई फनहाउस के सैगमेंट्स में भी कभी-कभी इस बात का जिक्र किया जाता है।ये भी पढ़ें: 11 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन चुके हैंवो समय भी अब दूर नहीं है जब द फीन्ड अपने पुराने बदले को पूरा करने के लिए ऑर्टन को अपना निशाना बनाएंगे। अक्सर किसी स्टोरीलाइन को शुरू से बिल्ड-अप करना बहुत कठिन होता है और उसके परिणाम के बारे में भी पहले ही प्लान बनाकर चलना पड़ता है।He's here. The Fiend. He was here?Wait Phenomenal Forearm! AJ Styles wins to become the third competitor in next week's triple threat no. 1 contender's match #WWERaw— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) November 24, 2020लेकिन यहां स्टोरी पहले से तैयार है और फीन्ड खुद इस स्टोरीलाइन के शुरू होने के संकेत दे चुके हैं। देखना दिलचस्प होगा कि रैंडी, फीन्ड के माइंड गेम्स से पार पाने में सफल रहते हैं या असफल।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब बड़े WWE सुपरस्टार्स अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए