रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट को कुछ समय के लिए WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से दूर रखना चाहिए
ड्रू मैकइंटायर हाल ही में रैंडी ऑर्टन को हराकर दोबारा WWE चैंपियन बने हैं। कंपनी को अब जरूरत है कि मैकइंटायर को लंबे समय तक चैंपियन बने रहने दिया जाए, इसके लिए उन्हें फिलहाल रॉ के टॉप सुपरस्टार्स से दूर ही रहना होगा।
रैंडी और वायट दोनों ही फिलहाल हार झेलने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए फिलहाल के लिए इनके बीच सिंगल्स स्टोरीलाइन की शुरुआत करना ही बेहतर होगा।
Edited by Aakanksha