Reasons The Rock Not Attacked Cody Rhodes: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में द रॉक (The Rock) का सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने आकर प्रोमो कट किया और फिर कोडी रोड्स को बुलाया। रॉक ने रोड्स की तारीफ की और उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताया। इसी बीच रॉक ने रोड्स को उन्हें अपनी आत्मा देने और साथ जोड़ने का ऑफर दिया। रॉक और कोडी के बीच दुश्मनी सभी को पता है। इसके बावजूद रॉक का अमेरिकन नाईटमेयर के खिलाफ नहीं जाना बड़ी चीज है। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों द रॉक ने WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर SmackDown में हमला नहीं किया।
3- WWE दिग्गज द रॉक सही मायने में कोडी रोड्स को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं
द रॉक WWE दिग्गज हैं और वो उनके पास बहुत ज्यादा पावर है। अमूमन देखा गया है कि जो लोग पावर में होते हैं, वो उन लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं, जिनका समर्थन फैंस के पास है। कोडी रोड्स मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े बेबीफेस हैं और फैंस का सपोर्ट उनके पास रहता है। इसके अलावा वो मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं।
द रॉक हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार हैं और वो कोडी रोड्स को भी उनकी तरह बड़ा बनाना चाहते हैं। उनके रिश्ते अच्छे हो चुके हैं। फाइनल बॉस शायद सही मायने में रोड्स के लिए बेहतर सोच रहे हैं और उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने कोडी रोड्स के खिलाफ जाने या उनपर हमला करके दुश्मनी आगे बढ़ाने का फैसला नहीं किया।
2- WWE दिग्गज द रॉक, कोडी रोड्स को धोखा देने का प्लान बड़े इवेंट के लिए बचाकर रख रहे हैं
द रॉक ने जब कोडी रोड्स को अपनी आत्मा उन्हें देने और उनका चैंपियन बनने की बात कही थी, तो वो तुरंत भी जवाब मांग सकते थे। हालांकि, ऐसा करने से शायद बिजनेस में उतना फायदा नहीं होता। Elimination Chamber असल में WWE के सबसे बड़े इवेंट में से एक है और फैंस इसका हर साल इंतजार करते हैं। इस इवेंट को लेकर अभी उतनी ज्यादा हाइप नहीं थी। इसी वजह से WWE ने शायद द रॉक और कोडी रोड्स के स्टोरीलाइन एंगल को जारी रखने का फैसला किया।
SmackDown में ही अगर उनके बीच कहानी को आगे बढ़ाया जाता, तो शायद Elimination Chamber में रॉक नहीं आते। इसी वजह से WWE ने शायद फाइनल बॉस का सैगमेंट अगले PLE के लिए बुक किया है। इससे इवेंट को लेकर हाइप बन पाई और अगर कोडी रोड्स उनके खिलाफ जाते हैं, तो फिर द रॉक ज्यादा फैंस के सामने कोडी रोड्स की बेइज्जती कर पाएंगे।
1- WWE दिग्गज द रॉक का इस समय लड़ने का कोई प्लान नहीं है
द रॉक को एक्शन से दूर हुए काफी समय हो गया है और फैंस उन्हें मैच लड़ते हुए देखना चाहते हैं। समस्या यह है कि फाइनल बॉस बड़े हॉलीवुड स्टार हैं और इसी वजह से उन्हें उतना ज्यादा समय नहीं मिलता है। कुछ समय पहले रिपोर्ट आई थी कि द रॉक WrestleMania 41 में मैच नहीं लड़ने वाले हैं। शायद बात सच है और इसी वजह से फाइनल बॉस ने कोडी रोड्स के साथ आने का फैसला किया है।
द रॉक अगर कोडी रोड्स पर SmackDown में हमला कर देते, तो उनके साथ स्टोरी शुरू हो जाती। इसी के बाद फैंस दोनों के बीच साल के सबसे बड़े शो में मैच देखने की इच्छा रखते। यही चीज शायद WWE के प्लान का हिस्सा नहीं होगी। इसी वजह से फाइनल बॉस ने SmackDown में कोडी रोड्स पर किसी तरह से हमला नहीं किया और शांति से बात की। SmackDown में रॉक का अमेरिकन नाईटमेयर के खिलाफ नहीं जाना एक तरह का इशारों में संकेत है कि फैंस को WrestleMania 41 में फाइनल बॉस के रिंग में उतरने की उम्मीद नहीं लगानी चाहिए।