Reasons Roman Reigns Can Challenge Gunther: रोमन रेंस (Roman Reigns) का WWE Raw Netflix प्रीमियर पर ट्राइबल कॉम्बैट मैच जीतने के बाद आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। चूंकि, रोमन उला फाला हासिल कर चुके हैं इसलिए अब वो वर्ल्ड टाइटल के पीछे जाने का फैसला कर सकते हैं। इसके लिए वो Royal Rumble मैच में हिस्सा लेकर इसे जीतने की कोशिश कर सकते हैं। अगर रेंस यह मुकाबला जीत जाते हैं तो संभावना है कि वो ग्रैंडेस्ट स्टेज पर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) को टाइटल मैच की चुनौती दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस Royal Rumble विनर बनने के बाद WWE WrestleMania में गुंथर को चैलेंज कर सकते हैं।
3- रोमन रेंस का WWE में गुंथर के खिलाफ आज तक मैच नहीं हुआ है
गुंथर ने अप्रैल 2022 में SmackDown के जरिए अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। रिंग जनरल डेब्यू के बाद आईसी चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीत चुके हैं। यही नहीं, इम्पीरियम लीडर को मेन रोस्टर में आने के बाद कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन जैसे कई बड़े स्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिल चुका है। हालांकि, उनका आज तक रोमन रेंस के खिलाफ सिंगल्स मैच नहीं हो पाया है।
यही कारण है कि अगर रोमन Royal Rumble 2025 विजेता बनते हैं तो वो WrestleMania 41 में गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच की चुनौती दे सकते हैं। बता दें, रेंस के साथी सैमी ज़ेन और जे उसो WWE में रिंग जनरल की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में बादशाहत का अंत नहीं कर पाए थे। यही कारण है कि देखना रोचक होगा कि ट्राइबल चीफ को इस चीज में कामयाबी मिल पाती है या नहीं।
2- रोमन रेंस के WWE में कोडी रोड्स के साथ रिश्ते अच्छे होने की वजह से शायद उन्हें WrestleMania में चैलेंज नहीं करेंगे
कोडी रोड्स ने WrestleMania XL में रोमन रेंस के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रन का अंत किया था। रोमन के SummerSlam 2024 में वापसी के बाद से ही उनके कोडी के साथ रिश्ते काफी अच्छे हो चुके हैं। यही नहीं, इन दोनों ने Bad Blood में मिलकर टैग टीम मैच भी लड़ा था।
इसके अलावा रोड्स ने Raw Netflix प्रीमियर पर ट्राइबल कॉम्बैट मैच में दखल देकर रेंस की मदद की थी। अगर ट्राइबल चीफ को अमेरिकन नाईटमेयर के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ना होता तो उन्होंने अभी तक रीमैच मांग लिया होता। यही कारण है कि संभावना ज्यादा है कि रोमन रेंस Royal Rumble विजेता बनने के बाद WrestleMania 41 में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच लड़ने का फैसला कर सकते हैं।
1- गुंथर से WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीतकर इसे अलग स्तर पर पहुंचाने के लिए
रोमन रेंस का WWE में आखिरी वर्ल्ड टाइटल रन 1316 दिन लंबा रहा था। देखा जाए तो रोमन का यह टाइटल रन काफी शानदार था और इस दौरान कई दिलचस्प चीजें हुई थीं। इस वजह से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को एक अलग स्तर पर पहुंचाने में मदद मिली थी। देखा जाए तो रेंस ने अप्रैल 2023 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किए जाने के बाद से ही इसे होल्ड नहीं किया है।
बता दें, रोमन रेंस ने अतीत में इस टाइटल की बुराई थी। ऐसा लग रहा है कि रोमन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के स्तर का नहीं मानते हैं। यही कारण है कि रेंस Royal Rumble विजेता बनने के बाद गुंथर को चैलेंज कर सकते हैं ताकि वो वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को जीतकर इसे अलग स्तर पर पहुंचा सकें।