WWE Bad Blood Results: बैड ब्लड (Bad Blood) प्रीमियम लाइव इवेंट काफी ज्यादा धमाकेदार रहा। शुरुआत से लेकर अंत तक फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इसके अलावा कई शॉकिंग रिटर्न हुए, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। द रॉक, जिमी उसो ने मेन इवेंट में जलवा बिखेरा। रोमन रेंस, सीएम पंक जैसे स्टार्स ने अपने-अपने मैचों को जीता। ट्रिपल एच ने भी चौंकाने वाला ऐलान किया। आइए बिना किसी के देरी के आपको बताते हैं कि आखिर Bad Blood में क्या-क्या हुआ। WWE Bad Blood 2024 के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:-) सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर (Hell in a Cell मैच)WWE Bad Blood की शुरुआत Hell in a Cell मैच के साथ हुई, जिसमें ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक ने एक दूसरे पर जमकर गुस्सा निकाला। दोनों ही स्टार्स बुरी तरह लहूलुहान हुए। टेबल टूटी, चेयर, स्टील स्टेप्स से अटैक हुआ, टूल बॉक्स का इस्तेमाल किया गया। क्लेमोर किक, GTS जैसे फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल भी देखने को मिला। मैकइंटायर ने लो ब्लो भी लगाया, लेकिन वो काम नहीं आया। अंत में पंक ने मैकइंटायर को GTS दिया और पिन करके इस मैच को जीता। विजेता: सीएम पंक View this post on Instagram Instagram Post-) नाया जैक्स vs बेली (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच ज्यादा लंबा नहीं चला, लेकिन मैच में कई अच्छे मोमेंट्स देखने को मिले। शुरुआत में नाया जैक्स का दबदबा देखने को मिला, लेकिन जल्द ही बेली ने भी पलटवार किया। वो जीतने के काफी करीब थी, लेकिन पहले रेफरी का चोटिल होना उनके खिलाफ गया और फिर टिफनी स्ट्रैटन ने उनका ध्यान भटकाया। अंत में जैक्स ने अपना फिनिशर लगाकर यह मैच जीता और टाइटल रिटेन किया। विजेता: नाया जैक्स View this post on Instagram Instagram Post-) डेमियन प्रीस्ट vs फिन बैलरBad Blood 2024 में आखिरकार फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट का आमना-सामना हुआ। दोनों पूर्व दोस्तों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। जजमेंट डे के कार्लिटो और जेडी मैकडॉना का दखल भी देखने को मिला। एक समय ऐसा लग रहा था कि बैलर जीत दर्ज कर लेंगे कि ऐसा नहीं हुआ और अंत में प्रीस्ट ने साउथ ऑफ हैवन्स मूव देकर बैलर को हरा दिया। विजेता: डेमियन प्रीस्ट View this post on Instagram Instagram PostBad Blood 2024 में ट्रिपल एच का सैगमेंट देखने को मिला। इसमें उन्होंंने बताया कि Crown Jewel में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन vs अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन और विमेंस वर्ल्ड चैंपियन vs विमेंस चैंपियन मैच देखने को मिलेगा। इन मैचों को जीतने वाले चैंपियंस Crown Jewel चैंपियनशिप जीत जाएंगे। इस बीच गुंथर का दखल देखने को मिला और उन्होंने गोल्डबर्ग की बुरी तरह बेइज्जती की। गोल्डबर्ग को रोकने के लिए गार्ड्स बाहर आए और इस बीच सैमी ज़ेन और रिंग जनरल का ब्रॉल देखने को मिला। View this post on Instagram Instagram Post-) लिव मॉर्गन vs रिया रिप्ली (WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)रिया रिप्ली ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लिव मॉर्गन को चैलेंज किया। डॉमिनिक मिस्टीरियो शार्क केज में बंद थे। यह अच्छा मैच चल रहा था, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स ने प्रभावित किया। एक समय ऐसा आया जब डॉम हवा में लटक गए थे, तभी रिया ने पूरा ध्यान मिस्टीरियो पर लगा दिया। उन्होंने डॉम पर केंडो स्टिक से अटैक किया। इस बीच राकेल रॉड्रिगेज़ ने वापसी की और रिप्ली पर अटैक किया। इसी के साथ DQ के जरिए मैच समाप्त हुआ। विजेता: DQ से मैच अंत हुआ। View this post on Instagram Instagram Post-) रोमन रेंस और कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ और जेकब फाटूमेन इवेंट में रोमन रेंस और कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ और जेकब फाटू मैच देखने को मिला। यह जबरदस्त मुकाबला था, जिसमें चारों स्टार्स ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। मैच के अंतिम पलों में कोडी ने फाटू को कमेंट्री टेबल पर स्प्लैश देकर धराशाई किया। इस बीच टोंगा ब्रदर्स का दखल देखने को मिला और उन्हें काउंटर करने के लिए जिमी उसो का रिटर्न हुआ। जिमी ने टोंगा ब्रदर्स पर सुपरकिक लगाई। रिंग में रेंस ने सोलो को स्पीयर देकर अपनी टीम को जीत दिलाई। विजेता: रोमन रेंस और कोडी रोड्स View this post on Instagram Instagram Postइस मैच के बाद जिमी उसो और रोमन रेंस का रीयूनियन हुआ। दोनों भाई गले मिले और काफी भावुक भी हो गए थे। नई ब्लडलाइन ने कोडी के ऊपर अटैक किया, जिसके बाद रोमन रेंस और जिमी ने उन्हें बचाया। शो खत्म होने से पहले The Rock ने शॉकिंग रिटर्न किया। View this post on Instagram Instagram Post