3 बड़ी चीज़ें जो होने पर Roman Reigns और Cody Rhodes WWE में अच्छे दोस्त बन सकते हैं 

WWE, Roman Reigns, Cody Rhodes, Bloodline, Jey Uso, Sami Zayn,
क्या WWE में ब्लडलाइन का रीयूनियन कराएंगे कोडी रोड्स? (Photo: WWE.com)

Reasons Roman Reigns And Cody Rhodes Can Become Friend: रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) WWE में एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन रह चुके हैं। इसके बावजूद ये दोनों सुपरस्टार्स Bad Blood में टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं। भले ही, रोमन और कोडी टीम के रूप में मैच लड़ने वाले हैं लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स के रिश्ते में कड़वाहट अभी दूर नहीं हुई है। अगर WWE में परिस्थितियां बदलती हैं तो रेंस और रोड्स आगे चलकर दोस्त भी बन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो होने पर रोमन रेंस और कोडी रोड्स WWE में अच्छे दोस्त बन सकते हैं।

3- WWE में कोडी रोड्स का रोमन रेंस को ब्लडलाइन से बदला लेने और उला फाला हासिल करने में मदद करना

जैसा कि हमने बताया कि कोडी रोड्स को Bad Blood में रोमन रेंस के साथ टैग टीम मैच लड़ना है। अगर कोडी इस मुकाबले में रोमन का अच्छी तरह साथ निभाते हुए सोलो सिकोआ और जेकब फाटू को हराने में अहम भूमिका निभाते हैं तो इससे रेंस का रोड्स के प्रति नजरिया बदलेगा। देखा जाए तो असली ट्राइबल चीफ SmackDown में सोलो से अपनी उला फाला भी वापस पाना चाहते हैं।

अगर अमेरिकन नाईटमेयर अपने पूर्व प्रतिद्वंदी को यह माला हासिल करने में भी मदद करते हैं तो रोमन रेंस की उनके प्रति कड़वाहट खत्म हो सकती है। संभव है कि इसके बाद रोमन, कोडी रोड्स की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं। यही नहीं, रेंस ऑन-स्क्रीन कोडी के साथ मिलकर काम करना भी जारी रख सकते हैं।

2- WWE SmackDown में कोडी रोड्स का रोमन रेंस को एक्नॉलेज करना

रोमन रेंस ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में WWE को अपना बताया था। हालांकि, कोडी रोड्स ने इस सैगमेंट के दौरान कहा था कि WrestleMania XL से पहले तक ऐसा हुआ करता था। यह सुनकर रेंस बिल्कुल भी खुश नहीं थे। देखा जाए तो रोमन सालों से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी की सफलता में अहम योगदान देते हुए आए हैं।

यही कारण है कि उनका WWE को अपना बताना गलत नहीं है। अगर कोडी रोड्स आने वाले समय में रोमन रेंस के कंपनी में दिए अहम योगदान को मानते हुए उन्हें एक्नॉलेज करते हैं तो इससे पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को काफी खुशी होगी। इस वजह से रोमन कंपनी में कोडी के साथ अपनी पुरानी दुश्मनी पूरी तरह समाप्त करने का फैसला कर सकते हैं।

1- WWE में कोडी रोड्स का रोमन रेंस के जे उसो और सैमी ज़ेन के साथ मनमुटाव दूर करने में मदद करना

रोमन रेंस द्वारा WWE में पुराने ब्लडलाइन को एक करने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, जे उसो और सैमी ज़ेन ने रोमन से काफी नाराज होकर ब्लडलाइन को छोड़ने का फैसला किया था। यही कारण है कि ये दोनों इतनी आसानी से रेंस के साथ मनमुटाव भुलाकर फैक्शन में वापस लौटने के लिए शायद ही तैयार होंगे।

बता दें, कोडी रोड्स के जे और सैमी के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं। रोड्स चाहे तो उन्हें इन दोनों सुपरस्टार्स की रोमन रेंस की ब्लडलाइन में वापसी कराने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी। अगर अमेरिकन नाईटमेयर पुराने ब्लडलाइन को रीयूनियन करा देते हैं तो यह बात तो पक्की है कि इससे रोमन रेंस के मन में उनके प्रति इज्जत काफी बढ़ जाएगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now