3 कारण क्यों Roman Reigns को WWE WrestleMania 41 में जीत के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिए

Ujjaval
रोमन रेंस को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिए (Photo: WWE.com)
रोमन रेंस को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिए (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Should Challenge Title After WrestleMania: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman reigns) WrestleMania 41 को मेन इवेंट करने वाले हैं। उनका सामना सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस से ट्रिपल थ्रेट मैच में देखने को मिलेगा। तीनों के बीच मैच अच्छा रह सकता है और रोमन रेंस की यहां जीत हो सकती है। अगर रोमन जीत गए, तो उन्हें भविष्य में वर्ल्ड चैंपियनशिप पर फोकस करना चाहिए। इसके पीछे कुछ बड़े और महत्वपूर्ण कारण हैं। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस को WrestleMania 41 में जीत के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिए।

Ad

3- WWE दिग्गज रोमन रेंस को चैंपियनशिप के लिए अब तक रीमैच नहीं मिल पाया है

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस ने WrestleMania XL में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवाई थी। इसके बाद से ही एकमात्र ट्राइबल चीफ को अब तक रीमैच नहीं मिला। वो महीनों तक नए ब्लडलाइन के साथ स्टोरी में थे। इसके बाद वो सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के साथ दुश्मनी का हिस्सा बन गए। इसी के चलते रोमन को अपनी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका नहीं मिल पाया है।

WrestleMania XL में अगर रोमन रेंस की जीत होती है, तो उनकी सैथ और पंक के साथ स्टोरी पर लगभग विराम लग जाएगा। इसके साथ रोमन का सफर टाइटल मैच पाने के लिए आसान हो जाएगा। वो इसके बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। अगर वो इसके बजाय वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के पीछे जाने का फैसला लेते हैं, तो भी फैंस को हैरानी नहीं होगी।

2- WWE WrestleMania के मेन इवेंट में रोमन रेंस जीते, तो कुछ ईनाम जरूर मिलना चाहिए

Ad

WrestleMania के मेन इवेंट में अमूमन चैंपियनशिप मैच देखने को मिलते हैं या उन मुकाबलों का आयोजन किया जाता है, जो स्टोरीलाइन के हिसाब से एकदम जरुरी हो। रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के मैच के साथ ऐसा नहीं है। उनके मैच में कोई चीज दांव पर नहीं लगी है। साल के सबसे बड़े शो को मेन इवेंट करना और इसमें जीतना आसान काम नहीं है। इसी के चलते अगर कोई भी स्टार जीतता है, तो उसे भविष्य में वर्ल्ड टाइटल के लिए लड़ने का मौका मिलना चाहिए।

रोमन रेंस को WrestleMania मेन इवेंट करने का अनुभव है और उन्होंने अपने WWE करियर में ग्रैंडेस्ट स्टेज पर 12 में से 9 मैच जीते हैं। यह चीज साबित करती है कि रोमन जीत के प्रबल दावेदार हैं। अगर रोमन रेंस जीत जाते हैं, तो फिर WWE को उन्हें बड़े स्टेज पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के लिए ईनाम देना चाहिए। ईनाम के रूप में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भविष्य में मैच लड़ने का मौका मिलना सबसे अच्छी चीज होगी।

1- WWE दिग्गज रोमन रेंस का चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना उन्हें ब्रेक लेने से दूर रखेगा

Ad

रोमन रेंस पार्ट टाइमर हैं और वो बहुत कम मौकों पर ही एक्शन में दिखाई देते हैं। रोमन ने पिछले एक साल में बेहद कम मौकों पर अपीयरेंस दी है और चुनिंदा मैच ही लड़े हैं। WrestleMania XL में हार के बाद रोमन ब्रेक पर चले गए थे और इसके बाद वो महीनों तक एक्शन से दूर थे। रेंस ने सीधा SummerSlam 2024 में अपनी वापसी की थी। फैंस ने इसी बीच रोमन को बहुत ज्यादा मिस किया था।

एकमात्र ट्राइबल चीफ को फैंस दोबारा एक्शन से दूर होते हुए नहीं देखना चाहेंगे। इसका एक ही तरीका है। रोमन को अगर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका मिल जाए, तो उन्हें ब्रेक से दूर रखा जा सकता है। रेंस WrestleMania 41 में जीतने के बाद अगर किसी एक वर्ल्ड चैंपियन को कंफ्रंट करके मैच मांगते हैं, तो यह चीज पक्की हो जाएगी कि आने वाले महीनों में भी वो अपना जलवा बिखेरेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications