Reasons Roman Reigns Should Enter First WarGames Match: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो के लिए सबसे बड़े मैच का ऐलान हो गया है। WWE ने नए और असली ब्लडलाइन (Bloodline) के बीच WarGames मैच ऑफिशियल कर दिया है। रोमन रेंस, जिमी उसो, जे उसो और सैमी ज़ेन मिलकर सोलो सिकोआ, टामा टोंगा, टांगा लोआ और जेकब फाटू का सामना करते हुए नज़र आएंगे। WarGames मैच दो रिंग के साथ होता है और यह स्टील केज के अंदर होता है।
दो स्टार्स मैच की शुरुआत करते हैं और फिर उनकी टीम के एक-एक सदस्य एंट्री करते हैं। सभी की एंट्री के बाद मैच ऑफिशियल तौर पर शुरू होता है। फैंस के मन में सवाल होगा कि मैच की शुरुआत कौन कर सकता है। असली ब्लडलाइन के पास कई अच्छे विकल्प हैं लेकिन कुछ कारणों से लगता है कि रोमन रेंस को सबसे पहले जाना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस को Survivor Series में WarGames मैच के अंदर पहले स्थान पर एंट्री करनी चाहिए।
3- WWE Survivor Series में WarGames मैच का मुख्य आकर्षण रोमन रेंस हैं
रोमन रेंस मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। अगर वो किसी मैच में होते हैं, तो फैंस की नज़र उनपर ही होती है। सभी देखना चाहते हैं कि उनका अगला कदम क्या होगा। ऐसे में WarGames मैच की शुरुआत को ही अगर WWE को धमाकेदार बनाना है, तो फिर रोमन रेंस की एंट्री पहले नंबर पर कराई जानी चाहिए।
यह फैसला WWE के लिए ही फायदेमंद साबित हो सकता है और रोमन के आने से फैंस का ध्यान मैच पर अंत तक बना रहेगा, क्योंकि इस मुकाबले में एलिमिनेशन का कोई किरदार नहीं रहता है। इस हिसाब से देखा जाए तो रोमन का अपनी टीम की ओर से मैच शुरू करना बहुत अच्छा विकल्प रहेगा।
2- WWE दिग्गज रोमन रेंस के पास अब तक हुई पिटाई का बदला लेने का मौका होगा
रोमन रेंस काफी टफ स्टार हैं और उन्हें धराशाई करना किसी के लिए उतना आसान नहीं है। हालांकि, SummerSlam 2024 में वापसी के बाद से रोमन रेंस की कई बार हालत खराब हुई है। इसका बड़ा कारण है कि नए ब्लडलाइन के चारों सदस्य उनपर या जिमी उसो पर एक साथ टूट पड़े। रोमन रेंस इसी कारण उनसे सही तरह से लड़ नह पाए।
Survivor Series में नए और असली ब्लडलाइन के एक-एक सदस्य आएंगे। ऐसे में रोमन रेंस अपनी टीम से पहले नंबर पर आकर अभी तक ब्लडलाइन द्वारा हुए हमले का बदला ले सकते हैं। वो नए ब्लडलाइन के किसी भी सदस्यों को वन-ऑन-वन कड़ी टक्कर दे सकते हैं। नए ब्लडलाइन के अगले सदस्य की एंट्री के पहले रोमन रिंग में मौजूद अपने विरोधी की बुरी हालत करते हुए फैंस को खुश कर सकते हैं।
1- रोमन रेंस ने पिछले दो WWE PLE में रिंग में उतना समय नहीं बताया
रोमन रेंस ने SummerSlam में वापसी के बाद पहला मैच Bad Blood 2024 में लड़ा था। इसमें उन्होंने कोडी रोड्स के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू को हरा दिया था। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी अच्छा साबित हुआ लेकिन रोमन रेंस को रिंग में काफी कम समय मिला।
Crown Jewel 2024 में भी यही चीज देखने को मिली। सिक्स मैन टैग टीम मैच में रोमन रेंस को कम समय रेसलिंग करने का चांस मिला। पिछले दो शोज़ से फैंस इसी कारण निराश हैं और WWE को उनकी निराशा को पूरी तरह से दूर करना चाहिए। इसी कारण रोमन रेंस को Survivor Series में होने वाले WarGames मैच में पहले स्थान पर एंट्री करनी चाहिए।