Roman Reigns Should Not Trust Paul Heyman: WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस (Roman Reigns) का बड़ा मैच होने वाला है। वो ट्रिपल थ्रेट मैच में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का सामना करने वाले हैं। यह WrestleMania के मेन इवेंट में देखने को मिलेगा और फैंस बेहद उत्साहित हैं। पॉल हेमन (Paul Heyman) और रोमन रेंस की जोड़ी को फैंस पसंद करते हैं। हेमन जरूर रोमन के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर मैच के दौरान रिंगसाइड पर होंगे। हालांकि, कुछ कारणों से लगता है कि एकमात्र ट्राइबल चीफ को उनपर भरोसा नहीं करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस को WrestleMania 41 में पॉल हेमन पर आंख बंद करके विश्वास नहीं करना चाहिए।3- WWE WrestleMania में सीएम पंक फेवर का उपयोग कर सकते हैं, जो रोमन रेंस के खिलाफ हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक को पॉल हेमन से फेवर लेना है। पंक ने अब तक इस फेवर का उपयोग नहीं किया है और यह चीज बताती है कि शायद वो WrestleMania जैसे बड़े स्टेज के लिए इसे बचाकर रख रहे हैं। पॉल हेमन भले ही रोमन रेंस के कॉर्नर में होंगे लेकिन अगर पंक ने फेवर मांग लिया, तो Hall of Famer को इसे पूरा करना होगा। यह चीज उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ जाने पर भी मजबूर कर सकती है। रोमन रेंस को इसी वजह से अपने वाइजमैन पर WrestleMania 41 में मैच के दौरान विश्वास नहीं करना चाहिए। अगर फेवर सही मायने में रोमन के खिलाफ रहा, तो उनकी हार हो सकती है। इसी वजह से रोमन को सतर्क रहना चाहिए और फेवर वाली बात दिमाग में रखते हुए पॉल हेमन से भी थोड़ी दूरी बनाकर रखनी चाहिए। 2- WWE दिग्गज पॉल हेमन का सीएम पंक के प्रति झुकाव बढ़ता जा रहा है View this post on Instagram Instagram Postपॉल हेमन और सीएम पंक ने पहले साथ काम किया है और यह बात सभी को अच्छे से पता है। हालांकि, पिछले कुछ समय में हेमन का पंक के प्रति झुकाव बढ़ता जा रहा है। पॉल ने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए Raw के एपिसोड में घायल सीएम पंक को खड़े होने में मदद की थी। इसी के साथ पिछले हफ्ते WWE SmackDown में पॉल ने पंक के साथ भावुक पल शेयर करके उनके WrestleMania मेन इवेंट करने का ऐलान किया था। यह सभी चीजें बता रही हैं कि पॉल हेमन का झुकाव अब सीएम पंक के प्रति बढ़ता जा रहा है। रोमन रेंस ने भी यह चीज साफ तौर पर देखी है। इसी वजह से उन्हें WWE WrestleMania 41 में मैच के दौरान पॉल हेमन पर किसी भी तरह से विश्वास नहीं करना चाहिए और सिर्फ अपने विरोधियों की हालत खराब करके जीत दर्ज करने पर ध्यान देना चाहिए। अगर उन्होंने गलती कर दी, तो शायद उनकी हार भी हो जाए। 1- WWE दिग्गज पॉल हेमन बड़े मौकों पर अपने क्लाइंट को धोखा दे चुके हैं View this post on Instagram Instagram Postपॉल हेमन रेसलिंग इतिहास के सबसे महान मैनेजर हैं। उन्होंने रोमन रेंस के पहले भी कई रेसलर्स के साथ काम किया है। उन्होंने सीएम पंक, ब्रॉक लैसनर और बिग शो समेत अन्य रेसलर्स को मैनेज किया है। पॉल का इतिहास रहा है कि वो बड़े मौकों पर अपने साथियों को धोखा दे देते हैं। यह चीज हमने सीएम पंक और ब्रॉक लैसनर के साथ देखी है। पॉल हेमन को रोमन के साथ रहते हुए कुछ महीनों में 5 साल हो जाएंगे। पॉल हेमन के इतिहास को देखते हुए रोमन रेंस को मौजूदा स्थिति में उनपर भरोसा नहीं करना चाहिए। पॉल WWE WrestleMania 41 में रोमन के खिलाफ जा सकते हैं और इस बात के पूरे-पूरे चांस हैं। इसी वजह से रोमन को उनपर किसी भी तरह से विश्वास नहीं करना चाहिए और सिर्फ अपने WrestleMania मैच और दुश्मनों पर फोकस रखना चाहिए।