फास्टलेन (Fastlane) 2021 पीपीवी से पूर्व WWE के सभी शोज़ समाप्त हो चुके हैं, जिसका मतलब आगामी पीपीवी का स्टोरीलाइन बिल्ड-अप भी अब समाप्त हो चला है। अब फैंस को उम्मीद होगी कि फैंस के लिए ये इवेंट धमाकेदार हो, क्योंकि रेसलमेनिया (Wrestlemania) 37 की दृष्टि से ये बहुत महत्वपूर्ण इवेंट है।मैच कार्ड में कुल 8 मुकाबलों को जगह मिली है, जिनमें से 4 में कोई ना कोई टाइटल दांव पर लगा होगा। 4 वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबलों के अलावा रैंडी ऑर्टन (Randy Orton), एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और रिडल (Riddle) के भी धमाकेदार मुकाबले शामिल हैं। इसी बीच रोमन रेंस (Roman Reigns) को डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के खिलाफ अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है।ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो Fastlane पीपीवी में हो सकती हैंयूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज (Edge) स्पेशल गेस्ट एंफोर्सर की भूमिका निभाएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों से आपको अवगत कराएंगे जिनसे Fastlane में रोमन रेंस को जीत मिलनी चाहिए और 2 कारण क्यों उन्हें हार मिलनी चाहिए।ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Fastlane 2021 में जीत की सख्त जरूरत हैWWE Wrestlemania में रोमन रेंस ने कभी बतौर चैंपियन एंट्री नहीं ली है - रोमन रेंस को जीत मिलनी चाहिएRated R Superstar. Tribal Chief. Universal Championship. WrestleMania. ‘Nuff Said. pic.twitter.com/fLlnFQIOvP— Adam (Edge) Copeland (@EdgeRatedR) February 22, 2021रोमन रेंस ने 2012 Survivor Series में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया और साल 2020 को छोड़ हर साल Wrestlemania का हिस्सा बनते आ रहे हैं। ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि रेंस Wrestlemania में कई चैंपियनशिप मैचों का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन कभी बतौर चैंपियन एंट्री नहीं ली है।.@WWEDanielBryan will challenge @WWERomanReigns for the #UniversalTitle at #WWEFastlane!📺 Streaming LIVE, Sunday March 21 on @peacockTV and @WWENetwork! https://t.co/ve8NUZXILt— WWE (@WWE) March 6, 2021अब उनके पास Fastlane 2021 में डेनियल ब्रायन पर जीत दर्ज कर पहली बार Wrestlemania में बतौर चैंपियन एंट्री लेने का सुनहरा अवसर है। साल के सबसे बड़े शो में 2021 मेंस Royal Rumble विजेता ऐज पहले ही जगह बना चुके हैं और उनका प्रतिद्वंदी Fastlane के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का विजेता होगा।ये भी पढ़ें: 4 बड़े हील टर्न जो Fastlane 2021 में देखने को मिल सकते हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।