Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने पिछले 3 सालों से भी ज्यादा समय से WWE के मेंस रोस्टर पर अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है। उनका यूनिवर्सल टाइटल रन 1100 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है और रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) पर आई जीत के बाद अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने हुए हैं।
इस ऐतिहासिक टाइटल रन के दौरान उन्होंने ऐज, गोल्डबर्ग और जॉन सीना समेत कई दिग्गजों को मात दी है। अब ऐसा लगता है जैसे किसी भी रेसलर के लिए उन्हें हरा पाना असंभव है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 3 कारणों पर, जो साबित करते हैं कि शायद Roman Reigns का चैंपियनशिप सफर कभी खत्म नहीं होगा।
#)WWE रोस्टर में Roman Reigns से बेहतर मोमेंटम किसी के पास नहीं है
ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो Roman Reigns के टाइटल रन को समाप्त करने के बहुत करीब आ पहुंचे थे। उदाहरण के तौर पर पिछले साल ड्रू मैकइंटायर को Clash at the Castle के मैच से पूर्व बहुत शानदार लय हासिल थी। वहीं Elimination Chamber 2023 से पहले उम्मीद की जाने लगी थी कि सैमी ज़ेन ही वो रेसलर होंगे, जिनके खिलाफ ट्राइबल चीफ घुटने टेकने वाले हैं लेकिन परिणाम कुछ और ही निकल कर आया।
उसके बाद WrestleMania 39 और SummerSlam 2023 में क्रमशः कोडी रोड्स और जे उसो का मोमेंटम भी धरा का धरा रह गया था। ये सभी मैच साबित करते हैं कि मोमेंटम के मामले में WWE में कोई भी सुपरस्टार रोमन रेंस के लेवल पर नहीं है। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि शायद उन्हें हराकर कोई रेसलर चैंपियन नहीं बन पाएगा।
#)WWE उन्हें ज्यादा से ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बुक कर सकती है
Roman Reigns अभी तक सबसे लंबे टाइटल रन के मामले में कई महान रेसलर्स को पीछे छोड़ चुके हैं। अब उनका अगला टारगेट हल्क होगन और बॉब बैकलैंड बन सकते हैं। वहीं अपने चैंपियनशिप सफर के दौरान वो जिस भी प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बने हें, उनमें से अधिकांश मौकों पर उन्होंने शो को हेडलाइन किया है।
ये भी चौंकाने वाला विषय रहा कि उन्होंने ब्रॉक लैसनर जैसे खतरनाक रेसलर को लगातार 3 इवेंट्स में मात दी थी। ऐसी कई अन्य उपलब्धियां हैं, जिन्हें रोमन अभी अपने नाम कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर द रॉक के रूप में अपने फैमिली मेंबर और एक दिग्गज को हराना भी उनके लिए एक खास उपलब्धि होगी। इसलिए संभव है कि रोमन के नाम ज्यादा से ज्यादा रिकॉर्ड दर्ज करवाने के लिए WWE उन्हें रिटायरमेंट तक चैंपियन बनाए रख सकती है।
#)WWE के पास मेंस रोस्टर के लिए दूसरा बड़ा टाइटल मौजूद है
कुछ समय पहले WWE के मेंस रोस्टर की दोनों चैंपियनशिप बेल्ट Roman Reigns के पास थीं। ऐसी स्थिति में अन्य रेसलर्स का चैंपियन ना बनना बड़ी मुसीबत खड़ी करने लगा था और इस वजह से ट्राइबल चीफ की आलोचना भी की जाने लगी थी। लेकिन WrestleMania 39 के बाद कंपनी ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बेल्ट की वापसी करवाई थी।
ये वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अभी सैथ रॉलिंस के पास है और खास बात ये है कि रॉलिंस एक फाइटिंग चैंपियन हैं। वो अभी तक केवल प्रीमियम लाइव इवेंट्स में ही नहीं बल्कि वीकली शोज़ में भी अपनी बेल्ट को डिफेंड कर चुके हैं। चूंकि अब मेंस रोस्टर को दूसरा बड़ा टाइटल मिल गया है, इसलिए रोमन को ज्यादा से ज्यादा समय तक चैंपियन बनाए रखने की कोशिश की जा सकती है।