Reasons Roman Reigns vs Cody Rhodes Not Right Option: WWE SmackDown में इस हफ्ते पॉल हेमन (Paul Heyman) द्वारा रोमन रेंस (Roman Reigns) के मेंस Royal Rumble 2025 मैच में एंट्री का ऐलान किया गया। इसके साथ ही हेमन ने खुलासा किया कि रोमन Royal Rumble विजेता बनने के बाद कोडी रोड्स को WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच की चुनौती देंगे। इस ऐलान के बाद नया रोमांच पैदा हो चुका है। हालांकि, रेंस का कोडी से राइवलरी आगे बढ़ाना शायद बेकार फैसला होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस का WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ मैच कराना सही नहीं रहेगा।
3- रोमन रेंस पिछले दो WWE WrestleMania में कोडी रोड्स के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं
WWE में रोमन रेंस और कोडी रोड्स की दुश्मनी काफी पुरानी है। कोडी ने Royal Rumble 2023 मैच जीतकर WrestleMania 39 में रोमन के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ा था। रेंस इस मुकाबले में रोड्स को हराने में कामयाब रहे थे।
अमेरिकन नाईटमेयर Royal Rumble 2024 विनर बनने के बाद WrestleMania XL में आखिरकार ट्राइबल चीफ से टाइटल जीतने में कामयाब रहे थे। देखा जाए तो रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच लगातार तीसरे WrestleMania में मैच कराना चीजों को रिपीट करना होगा। यही कारण है कि रोमन और कोडी को ग्रैंडेस्ट स्टेज के लिए अलग-अलग प्रतिद्वंदी देना चाहिए।
2- WWE में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच अब दुश्मनी नहीं है
रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच हुए आखिरी दो मैचों की खास बात यह थी कि उस वक्त ये दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन हुआ करते थे। हालांकि, मौजूदा समय में चीजें पूरी तरह बदल चुकी हैं। देखा जाए तो WWE में रोमन और कोडी के बीच दुश्मनी पूरी तरह समाप्त हो चुकी है।
इन दोनों ने Bad Blood में मिलकर टैग टीम मैच लड़ा था। यही नहीं, रोड्स ने ट्राइबल कॉम्बैट मैच में दखल देकर रेंस की मदद भी की थी। इस वजह से WrestleMania XL में इन दोनों बेबीफेस सुपरस्टार्स के बीच मैच कराना सही ऑप्शन नहीं रहेगा।
1- WWE में कोडी रोड्स से ज्यादा गुंथर को रोमन रेंस से फिउड करने की जरूरत है
कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में शानदार बुकिंग देते हुए उनके टाइटल रन को एंटरटेनिंग बनाने की कोशिश की गई है। कंपनी ने गुंथर को भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में बेहतरीन दिखाने की कोशिश की है। हालांकि, रिंग जनरल का टाइटल रन अभी तक यादगार नहीं बन पाया है।
देखा जाए तो गुंथर को रोमन रेंस से फिउड करके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में काफी फायदा हो सकता है। यही नहीं, इन दोनों के बीच आज तक सिंगल्स मैच नहीं हो पाया है। यही कारण है कि रोमन के Royal Rumble विजेता बनने के बाद उनका इम्पीरियम लीडर के खिलाफ फिउड कराना चाहिए।