3 कारण क्यों Roman Reigns को WWE में साल 2024 में चैंपियनशिप रीमैच नहीं मिलने वाला है

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को चैंपियनशिप के लिए रीमैच 2024 में नहीं मिल पाएगा (Photos: WWE.com)
WWE दिग्गज रोमन रेंस को करना पड़ेगा लंबा इंतजार? (Photos: WWE.com)

Reasons Roman Reigns will not get Championship rematch: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के हाथों हार गए थे। उसके बाद वह SummerSlam 2024 में वापस आए थे। उन्हें आखिरी बार 16 अगस्त 2024 को हुए SmackDown में देखा गया था जहां द न्यू ब्लडलाइन ने उनकी हालत खराब कर दी थी।

इस समय ऐसी उम्मीद है कि वह WWE SmackDown के अगले हफ्ते के एपिसोड में वापसी कर सकते हैं। ऐसा नहीं लगता कि रोमन रेंस को चैंपियनशिप जीतने का कोई मौका इस साल मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं जिनके आधार पर रोमन रेंस को WWE WrestleMania XL वाला रीमैच 2024 में नहीं मिलने वाला है।

#3 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए एक शॉट पाने का मौका जेकब फाटू को मिल सकता है

SmackDown के हालिया एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने जेकब फाटू को टाइटल के लिए एक मौका देने का इशारा किया था। कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए एक स्टील केज मैच इस हफ्ते SmackDown में होने वाला है।

अगर रोमन रेंस वापस आते हैं और कंपनी रोमन बनाम कोडी को Bad Blood 2024 के लिए पुश करती है तो जेकब फाटू वाले एंगल के चलते प्लान को नुकसान होगा। ऐसे में हो सकता है कंपनी या तो रोमन रेंस VS फाटू नंबर 1 कंटेंडर मैच बुक कर सकती है या फिर फाटू को ही रोड्स का अगला प्रतिद्वंदी बना सकती है।

#2 The Bloodline सिविल वॉर WWE Survivor Series 2024 में देखने को मिल सकता है

एक संभावना है कि ब्लडलाइन सिविल वॉर हमें WWE Survivor Series 2024 में देखने को मिल जाए। इसके चलते रोमन रेंस को कोडी रोड्स के खिलाफ रीमैच मिलना और भी मुश्किल लगता है। रोमन के वापस आते ही कंपनी इस स्टोरी को सिविल वॉर की तरफ बिल्ड करना शुरू कर देगी ताकि टीम रोमन vs टीम सोलो किया जा सके।

WWE ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन को अपनी प्रमुख स्टोरी मानती है। ऐसे में वह शायद ही एक सिंगल्स मैच को द ब्लडलाइन स्टोरी के ऊपर रखेगी खासकर तब जबकि यह अच्छे से हो रही है। रोमन को इसके चलते ही 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने का मौका शायद ही मिलेगा।

#1 WWE का कोई प्रीमियम लाइव इवेंट दिसंबर में नहीं है

अगर हम यह मान भी लें कि कंपनी Survivor Series WarGames 2024 के बाद रोमन रेंस vs कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रीमैच प्लान कर रही होगी तो ऐसा मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि WWE के शेड्यूल में कोई भी प्रीमियम लाइव इवेंट दिसंबर में नहीं है।

इससे यह क्लियर है कि कंपनी इस मैच को 2024 में शायद ही करेगी। WWE रोमन और कोडी को एक SmackDown एपिसोड में मैच लड़ने का मौका नहीं देगी, क्योंकि दोनों ही बड़े स्तर के रेसलर्स हैं, और यह मैच बहुत बड़ा है कि इसको किसी वीकली शो में किया जाए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now