टीम बनने से पहले ही टूट सकती है
पिछले कई हफ्तों से कयास लगाए जा रहे हैं कि रोमन रेंस जल्द ही अपनी एक टीम बना सकते हैं, इसके संकेत हैल इन ए सैल पीपीवी में देखने को मिले, जब जे उसो ने रोमन को ट्राइबल चीफ मान लिया था।
जे उसो रोमन की कमजोर कड़ी बने हुए हैं क्योंकि उन्हें लगातार मैचों में हार मिल रही है। अब अगर ट्राइबल चीफ को भी मैचों में हार मिलेगी तो टीम बनने से पहले ही टूट सकती है क्योंकि रोमन के ही साथियों का उनपर से विश्वास उठने लगेगा।
Edited by Aakanksha