रेसलमेनिया सीजन काफी करीब है और इस बड़े इवेंट के सामने कई दिक्कते आयी है लेकिन WWE ने अबतक हार नहीं मानी है। अब ये इवेंट दर्शकों के बिना परफॉर्मेंस सेंटर में होगा और इसे देखने का अलग नजरिया रहने वाला है। इस बड़े इवेंट का संभावित मेन इवेंट रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच हो सकता है।
रेंस ने सुपर शोडाउन के बाद आयोजित हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में नए यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग को चैलेंज टाइटल के लिए रेसलमेनिया के लिए चैलेंज किया था और इसके बाद कंपनी ने घोषणा करते हुए बताया था कि अब ये मैच "शो ऑफ शोज़" में होगा।
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 5 सबसे बड़े बदलाव जो अब पीपीवी में होंगे
कुछ फैंस चाहते हैं कि रेसलमेनिया में रोमन रेंस जीते वहीं कुछ चाहते हैं कि गोल्डबर्ग को द बिग डॉग के खिलाफ जीत मिले। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों के बारे में जिनकी वजह से रोमन रेंस को जीत मिलनी चाहिए और 2 जिनकी वजह से उनकी हार हो सकती है।
#3 जीत मिलनी चाहिए: लंबे समय से चैंपियन नहीं बने हैं
रोमन रेंस ने समरस्लैम 2018 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी और इसके बाद से वे टाइटल मैच पाने में असफल रहे हैं। रोमन रेंस को चैंपियन बनाना काफी अहम है क्योंकि लंबे समय से उनके पास टाइटल नहीं है।
कंपनी के टॉप स्टार के पास अगर चैंपियनशिप न हो तो थोड़ा अजीब रहता है। उनके चैंपियन बनने से स्मैकडाउन की रेटिंग्स में जबरदस्त फायदा भी देखने को मिल सकता है। रोमन रेंस को चैंपियन बने डेढ़ साल से भी ज्यादा समय हो चुका है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं