3 कारण क्यों कोई भी सुपरस्टार WWE Survivor Series में Roman Reigns की टीम का 5वां मेंबर बनने को तैयार नहीं है

WWE, Roman Reigns, The Usos, Sami Zayn, Seth Rollins, Survivor Series WarGames,
रोमन रेंस को WWE में जल्द 5वां मेंबर ढूढ़ना होगा (Photo: WWE.com)

Superstars Not Ready Join Roman Reigns Team: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच में कम्पीट करने वाले हैं। इस मुकाबले में रोमन की टीम से द उसोज़ और सैमी ज़ेन हिस्सा लेने वाले हैं। Survivor Series काफी नजदीक आ चुका है लेकिन रेंस को अभी तक अपनी टीम के लिए 5वां मेंबर नहीं मिल पाया है। वहीं, WarGames मैच में उनके विरोधी सोलो सिकोआ ने ब्रॉन्सन रीड के रूप में 5वां सदस्य ढूढ़ लिया है। असली ट्राइबल चीफ को यह परेशानी इसलिए आ रही है क्योंकि कोई भी उनकी तरफ से फाइट नहीं करना चाहता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों कोई भी सुपरस्टार WWE Survivor Series में रोमन रेंस की टीम का 5वां मेंबर बनने को तैयार नहीं है।

Ad

3- रोमन रेंस ने WWE में हील रन के दौरान सुपरस्टार्स के मन में अपने लिए नफरत पैदा कर दी थी

Ad

रोमन रेंस WWE में अपने हील रन के दौरान काफी खतरनाक रेसलर बन गए थे। इस दौरान रोमन बाकी सुपरस्टार्स के साथ काफी बुरा व्यवहार किया करते थे। रेंस कई बार उनके ब्लडलाइन में मौजूद मेंबर्स पर भी गुस्सा करते हुए दिखाई दिए थे।

इस वजह से सुपरस्टार्स के मन में रोमन रेंस के प्रति नफरत पैदा हो चुकी है। शायद यही कारण है कि कोई भी सुपरस्टार मेंस WarGames मैच में उनकी टीम का हिस्सा बनने को तैयार नहीं है। सैथ रॉलिंस ने भी हाल ही में रोमन को तानाशाह कहते हुए उनके साथ आने से इंकार कर दिया था।

2- WWE सुपरस्टार्स Survivor Series में रोमन रेंस की टीम जॉइन करके नए ब्लडलाइन से शायद पंगा नहीं लेना चाहते हैं

Ad

रोमन रेंस की ब्लडलाइन एक वक्त WWE की सबसे खतरनाक फैक्शन हुआ करती थी। हालांकि, मौजूदा समय में रोमन रेंस, द उसोज़ और सैमी ज़ेन बेबीफेस बन चुके हैं। वहीं, सोलो सिकोआ के नए ब्लडलाइन ने खतरनाक फैक्शन के रूप में असली ब्लडलाइन की जगह ले ली है। देखा जाए तो सोलो & टीम अक्सर सुपरस्टार्स पर जोरदार हमला करते हुए दिखाई देती है।

अगर कोई भी सुपरस्टार रोमन रेंस की टीम जॉइन करता है तो वो सिकोआ के ब्लडलाइन का दुश्मन बन जाएगा। इस स्थिति में यह हील फैक्शन लंबे समय तक उस सुपरस्टार को टारगेट करके बुरा हाल करते हुए दिखाई दे सकती है। सुपरस्टार्स शायद इसी कारण से रोमन की टीम जॉइन करने से बच रहे हैं।

1- रोमन रेंस WWE में अपने साथियों के भरोसे बैठे हैं

Ad

रोमन रेंस ने Survivor Series में होने वाले WarGames मैच में अपनी टीम का 5वां मेंबर ढूढ़ने की जिम्मेदारी अपने साथियों को दे रखी है। सैमी ज़ेन और द उसोज़ ने 5वां मेंबर ढूढ़ने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। सुपरस्टार्स शायद इसलिए भी 5वां मेंबर बनने से हिचक रहे हैं क्योंकि खुद लीडर रोमन रेंस ने उनसे बात नहीं की है।

देखा जाए तो रोमन ने सैमी-उसोज़ के नाकाम रहने के बाद मदद के लिए पॉल हेमन को कॉल लगाया था लेकिन उनका नंबर सर्विस के बाहर बता रहा था। अब रेंस को अपनी टीम का 5वां मेंबर ढूढ़ने की जिम्मेदारी खुद लेनी चाहिए। अगर असली ट्राइबल चीफ खुद किसी रेसलर के पास जाकर उसे WarGames मैच में अपनी टीम में शामिल होने का ऑफर देते हैं तो शायद वो रेसलर इस चीज के लिए तैयार हो सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications