WWE: WWE में समय-समय पर भारतीय रेसलर्स आते रहे हैं, जिनमें से केवल 2 ही सुपरस्टार्स वर्ल्ड चैंपियन बनने की उपलब्धि प्राप्त कर सके हैं। मौजूदा समय की बात करें तो वीर महान (Veer Mahaan), जिंदर महल (Jinder Mahal) और सौरव गुर्जर उर्फ सांगा (Saurav Gurjar aka Sanga) के रूप में 3 भारतीय रेसलर्स मेन रोस्टर पर काम कर रहे हैं।
इन तीनों सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट 2023 में Raw भेजा गया था और अब द इंडस शेर के रूप में अन्य सुपरस्टार्स को डॉमिनेट करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अभी तक अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है, इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में, जिनसे द इंडस शेर को एक टॉप टीम का दर्जा जरूर मिलना चाहिए।
#)WWE को टॉप भारतीय सुपरस्टार्स की जरूरत है
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि भारत, दुनिया में WWE के सबसे बड़े मार्केट्स में से एक है क्योंकि यहां लाखों प्रो रेसलिंग फैंस जुनून के साथ अपने पसंदीदा रेसलर्स को फॉलो करते हैं। उदाहरण के तौर पर जब 2021 में Superstar Spectacle इवेंट हुआ और जब वीर महान ने WrestleMania 38 के बाद Raw में रिटर्न किया तो कंपनी की भारतीय व्यूअरशिप में बहुत तगड़ा उछाल देखा गया था।
भला ऐसा कौन व्यक्ति होगा जो अपने देश के रेसलर्स को डॉमिनेट करता नहीं देखना चाहेगा। इसलिए जब जिंदर महल, वीर महान और सांगा की टीम, द इंडस शेर एक टॉप टीम के रूप में उभर कर सामने आएगी तो कंपनी को बहुत फायदा पहुंचा सकती है।
#)वीर महान और सांगा की केमिस्ट्री जबरदस्त है
मेन रोस्टर पर आने के बाद वीर महान और सांगा की लोकप्रियता बढ़ी है, लेकिन आपको बता दें कि वो काफी समय पहले से एक टीम के रूप में काम करते आए हैं। वो NXT में एक टीम के तौर पर काम किया करते थे और अब मेन रोस्टर पर भी इस टीम की लिगेसी को आगे बढ़ा रहे हैं।
पिछले कुछ हफ्तों में वीर और सांगा ने अपने विरोधियों को डॉमिनेट किया है और उनके सैगमेंट्स भी बहुत दिलचस्प साबित हुए हैं। ये बातें साबित करती हैं कि उनकी इन-रिंग केमिस्ट्री शानदार है और एकसाथ काम करने का अनुभव भी उन्हें एक टॉप टीम बनाने में सक्षम है, इसलिए WWE को उन्हें ऊंचे मुकाम तक पहुंचाने की कोशिश जरूर करनी चाहिए।
#)जिंदर महल की एक हील मैनेजर के रूप में तारीफ हो रही है
जिंदर महल को WWE में काम करने का एक दशक से भी ज्यादा अनुभव है और उनका अधिकांश करियर हील किरदार में गुजरा है। वो अपने करियर में वर्ल्ड चैंपियन भी बन चुके हैं, लेकिन कभी अपने कैरेक्टर के जरिए फैंस के दिलों में जगह नहीं बना पाए, जिसके कारण उन्हें बू का सामना करना पड़ा है।
मगर अब वो द इंडस शेर के मैनेजर हैं। एक हील मैनेजर के तौर पर जिंदर महल को अभी तक फैंस ने काफी पसंद किया है और उनके प्रोमोज़ उनकी टीम के प्रति फैंस का उत्साह बढ़ा रहे हैं। जिंदर महल के रूप में एक हील मैनेजर होते हुए द इंडस शेर एक संपन्न टीम दिखाई देती है, इसलिए कंपनी को उनके बड़े पुश को जारी रखना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं