1- द मिज कैश इन नहीं करेंगे: WrestleMania के बाद के लिए WWE को कुछ सरप्राइज बचाए रखने की जरूरत है
WWE के लिए WrestleMania सीजन साल का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है और कंपनी के लिए यह बदलाव का दौर भी होता है। हालांकि, WrestleMania के बाद कंपनी को चीजों को नए तरीके से शुरू करना पड़ता है इसलिए मिज को शोज ऑफ़ शोज के बाद कैश इन कराया जा सकता है।
इस प्रकार, WWE को मिज को बेहतर हील सुपरस्टार के रूप में बिल्ड करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा और WrestleMania के बाद कंपनी मिज को मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कराते हुए फैंस को सरप्राइज दे सकती है।
1- द मिज कैश इन करेंगे: रोड टू WrestleMania के दौरान कैश इन करने के कई मौके मिलेंगे
WrestleMania 37 के लिए काफी समय बचा हुआ है और इस बचे हुए समय के दौरान WWE प्रोग्रामिंग को रोचक बनाने के लिए कंपनी मिज का इस्तेमाल कर सकती है। आपको बता दें, अगले महीनें Elimination Chamber पीपीवी का आयोजन होना है और ड्रू मैकइंटायर के WrestleMania प्रतिदंद्वी का एलान होना भी अभी बाकी है।
यही कारण है कि द मिज के कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की संभावना काफी बढ़ गई है और अगर द मिज अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब हो जाते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि कंपनी कितने समय तक मिज को चैंपियन बनाए रखती है।