Reason Cody Rhodes Can Turn Heel: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने जब से रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में सैथ रॉलिंस के विरोधी के रूप में वापसी और जीत दर्ज की वह तबसे ही बेबीफेस किरदार करते हुए दिखाई दिए हैं। हाल में हुई कुछ घटनाएं यह इशारा करती हैं कि अब ऐसा संभव है कि द अमेरिकन नाइटमेयर जल्द ही हील बन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का जल्द हील टर्न हो सकता है।
#3 WWE Saturday Night's Main Event 2024 में कोडी रोड्स ने केविन ओवेंस के खिलाफ बेइमानी से जीत दर्ज की थी
Saturday Night's Main Event 2024 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ रिटेन किया था। इस मैच के अंतिम पलों में उन्होंने स्टील चेयर पर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को क्रॉस रोड्स मूव हिट किया था। इसके साथ ही रेफरी ने जब तीन काउंट किया तो वह रिंग से बाहर थे। ऐसा तब नहीं होता जब कोई रेसलर बेबीफेस हो। यह इशारे हैं, जिनको दिखाकर WWE यह बात पहले ही क्लियर करना चाहती है कि द अमेरिकन नाइटमेयर जल्द ही हील बनते हुए दिखाई दे सकते हैं।
#2 WWE फैंस ने कोडी रोड्स को बहुत ज्यादा नापसंद करना शुरू कर दिया है
कोडी रोड्स ने जब WrestleMania XL में रोमन रेंस को 1316 दिनों के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन के बाद हराकर जीत पाई थी तो फैंस खुशी से झूम उठे थे। अब महज आठ महीने बाद हाल यह है कि जब Saturday Night's Main Event 2024 के बाद रोड्स पर हमला हुआ था, तो फैंस को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि रोड्स इसके हकदार थे। इसका अर्थ है कि भले ही रोमन रेंस चार सालों तक हील थे लेकिन उनका किरदार, सैगमेंट और मैच हमेशा ही पसंद आता था। यह बात रोड्स के लिए सच नहीं है और यही वजह है कि फैंस अब उन्हें बहुत ज्यादा नापसंद कर रहे हैं। यह उनके हील टर्न की ओर कदम हो सकता है।
#1 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पहले ही हील टर्न करने का इशारा दे चुके हैं
कोडी रोड्स ने महज एक महीने पहले WWE Backstage के साथ बातचीत में कहा था कि वह एक हील बन सकते हैं। ऐसे में अगर वह इसको जल्द कर दें, तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। वह चाहें तो ऐसा तब कर सकते हैं, जब रैंडी ऑर्टन वापसी करते हुए केविन ओवेंस के खिलाफ स्टोरी करते हुए नजर आएं। वहीं दूसरा तरीका तब हो सकता है, जब रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जीतने का प्रयास करें। रोमन रेंस अब बेबीफेस किरदार कर रहे हैं तो ऐसे में उनके विरोधी को हील होना चाहिए और रोड्स ऐसा कर सकते हैं।