अगर WWE की बात सही है तो एलेक्सा ब्लिस पिछले साल अगस्त से तीसरी बार कंकशन (सिर में लगी चोट) का शिकार हुई हैं। ये एक अच्छी खबर नहीं है। इसकी वजह से पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन को इस संडे होने वाले मनी इन द बैंक लैडर मैच से हटा लिया गया है। अब उनकी जगह निकी क्रॉस इस मैच का हिस्सा होंगी। ये काफी हैरान करने वाली बात है कि कंपनी ने आखिरी पलों में एक बड़े मैच से एक नामी रैसलर को हटा लिया है।
इस आर्टिकल में हम उन संभावनाओं पर नज़र डालेंगे, जिनके आधार पर ये एक कहानी का हिस्सा है और नहीं भी।
#3 कहानी का हिस्सा है: निकी क्रॉस वाली स्टोरीलाइन
ये एक कहानी का हिस्सा इसलिए भी लग रहा है क्योंकि सैनिटी की पूर्व मेंबर ने हाल में अपना किरदार बदला और वो गॉडेस से बैकस्टेज मिली थीं। उसके बाद उन्होंने रॉ में अपने मैच को जीता था। ये जीत कन्फर्म करती है कि आनेवाले समय में ये दोनों एक लड़ाई का हिस्सा होंगी। क्योंकि 'लिटल मिस ब्लिस' इस मैच का हिस्सा नहीं हैं और निकी के मैच जीतने की संभावना नहीं है, तो ये एक लड़ाई के लिए सही रास्ता है।
#3 कहानी का हिस्सा नहीं है: उन्हें चैंपियनशिप वाली स्टोरी का हिस्सा बनाया जाता
अगर एलेक्सा चोटिल नहीं होतीं तो उन्हें बैकी लिंच के साथ एक मैच का हिस्सा बनाया जाता। इनकी चोट ही वो वजह है, जिसके कारण उन्हें सैगमेंट्स का हिस्सा बनाया गया, किसी भी लड़ाई का नहीं। लेसी इवांस मौजूदा रॉ विमेंस चैंपियन के लिए अच्छा विकल्प हैं लेकिन 'फाइव फ़ीट ऑफ़ फ्यूरी' इस कहानी को और बेहतर कर सकती थीं। 2 साल पहले तक मौजूदा चैंपियन इस ज़बरदस्त परफ़ॉर्मर से हारती रही हैं और ये बात ध्यान देने वाली है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं