इस हफ्ते रॉ के एपिसोड के दौरान रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने बैकस्टेज दिए इंटरव्यू में बताया कि डब्लू डब्लू ई(WWE) पिछले कुछ हफ़्तों से उन्हें रॉ विमेंस टाइटल डिफेंड ना करने देकर और टैग टीम डिवीजन में डालकर उन्हें बचाने की कोशिश कर रहा है। साथ ही बैकी ने कहा कि उन्हें असुका का सामना करने की जरुरत है।
हालांकि सभी जानते हैं कि किसी एक सुपरस्टार को दो बेल्ट्स देना काफी बुरा आईडिया है। यह चीज सैथ रॉलिंस के लिए काम नहीं की और ना ही यह चीज इस साल की शुरुआत में बैकी लिंच के लिए काम की। फिर भी, WWE एक बार फिर दो चैंपियंस के बीच दुश्मनी कराने की तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़े: 4 बड़े रेसलर्स जिन्हें साल 2020 में WWE में लाया जा सकता है
इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों WWE रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच और रॉ टैग टीम चैंपियन असुका के बीच फ्यूड शुरू कराने जा रहा है।
#3 बैकी लिंच को मजबूत कम्पटीटर के खिलाफ टाइटल डिफेंड कराने के लिए
बैकी लिंच ने दो महीने पहले हैल इन ए सैल में साशा बैंक्स के खिलाफ अपना टाइटल आखिरी बार डिफेंड किया था। रॉ विमेंस टाइटल को डिफेंड न कराना WWE के लिए बहुत बड़ी गलती साबित हो सकता है क्योंकि रेसलमेनिया 36 में रॉ विमेंस टाइटल काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है और इस टाइटल को डिफेंड न कराने के कारण फैंस इस पर ध्यान देना बंद कर देंगे।
इसके अलावा एक चैंपियन के रूप में बैकी को काफी कम अच्छे प्रतिद्वंदी मिले। चैंपियन बनने के बाद उन्होंने लेसी इवांस के साथ फ्यूड किया और उसके बाद समरस्लैम में उनका सामना नटालिया से हुआ। उनके लिए एकमात्र खतरा साशा बैंक्स थी लेकिन वह भी बैकी को हरा नहीं सकी।
#2 कायरी सेन को अभी तक रिंग में लौटने की मंजूरी नही मिली है
TLC 2019 के मेन इवेंट में विमेंस टैग टीम चैंपियन कायरी सेन को कंकशन की समस्या हो गई थी। मैच के बाद मेडिकल चेक-अप करने के बाद यह पता चला कि आने वाले कुछ समय तक एक्शन में नहीं लौटने वाली। अब जबकि सेन के चोटिल होने के कारण रॉयल रम्बल 2020 के लिए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के स्टोरीलाइन को आगे नहीं बढाया जा सकता।
इसलिए WWE ने कायरी सेन की टैग टीम पार्टनर असुका का फ्यूड बैकी लिंच के साथ कराने का फैसला लेकर काफी अच्छा काम किया है।
#1 रोंडा राउजी के साथ फ्यूड शुरू करने से पहले बाकी विमेंस सुपरस्टार्स को हराना
रॉ विमेंस डिवीजन में असुका ही एकमात्र सुपरस्टार है जिन्हें बैकी लिंच कभी नहीं हरा पाई है। जब भी द मैन और एम्प्रेस ऑफ़ टूमौरो का मुकाबला हुआ है तो असुका उन्हें हराने में कामयाब रही।
हालांकि बैकी लिंच TLC 2019 के पहले हुए रॉ के एपिसोड में डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए असुका को हराने में जरुर कामयाब रही थी। आपको बता दें, इस हैंडीकैप मैच के दौरान असुका और कायरी द्वारा बैकी पर स्टील चेयर से हमला करने के कारण इस मैच को डिस्क्वालिफिकेशन में समाप्त कर दिया गया था।
बैकी लिंच खुद एक इंटरव्यू के दौरान असुका को हराने की अपनी इच्छा जाहिर कर चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो WWE एक बार फिर रेसलमेनिया 36 में बैकी लिंच और रोंडा राउजी का मैच कराने जा रहा है और असुका के खिलाफ बैकी को मैच जीताकर WWE उन्हें मजबूत दिखाना चाहता है।