3 कारण जो साबित करते हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस को WrestleMania में टैग टीम चैंपियन बनना चाहिए

मंडे नाइट RAW में इस रविवार ब्रॉन स्टोमैन ने टैग टीम बैटल रॉयल में जीत हासिल कर WWE यूनिवर्स को काफी सरप्राइज किया। WWE रोस्टर में फिलहाल द मॉन्स्टर अमंग मैन सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिनसे फैंस को उम्मीद है कि वो न्यू ओरलिंस के कार्ड में हिस्सा लेकर रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ यूनिवर्सल चैंपियनशिप जरूर हासिल करेंगे। दरअसस कई सुपरस्टार्स को टैग टीम डिवीजन में सक्सेस हासिल हुई है। इसके चलते ब्रॉन और इलायस को ठीक इसी तरह पुश मिलना चाहिए। हम आपको तीन ऐसे कारण बताएंगे कि क्यों इलायस और ब्रॉन को रैसलमेनिया 34 में टैग टीम टाइटल को हासिल करना चाहिए।

टैग टीम डिवीजन में कुछ नयापन देखने को मिलेगा

रॉ टैग टीम में जबसे जेसन जॉर्डन को इंजरी हुई और शील्ड का रीयूनियन नहीं हुआ, तभी से इस साल उसकी स्थिती इतनी अच्छी नहीं रही। लेकिन इस बार 'द बार' मंडे नाइट में एक उचित टैग टीम रही है। कंपनी कई टेलेंट्स को पुश करना चाहती है, जैसे कि फरवरी के महीने में उसने टाइटस वर्ल्डवाइड को पुश किया। इसे भी पढ़ें: रोमन रेंस के सस्पेंड होने के बाद अब Raw में क्या होगा? द बार को ना हटाकर स्टोमैन और इलायस को टाइटल की ओर पुश करना चाहती है, जिसके साथ-साथ बाकि की टीम को भी डिवीजन में मौका मिलेगा। स्ट्रोमैन और इलायस का रिलेशन देख लगता है कि उनके खिलाफ कोई भी टीम लड़ जीत हासिल नहीं कर पाएगी।

दोनों स्टार्स के लिए ये एक फ्रैश फिउड होगी

दरअसल पिछले कुछ महीने से एक बात को क्लीयर हो गई है कि जबसे रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को WWE ने ऑक्यूपाइड किया है, तो कंपनी ब्रॉन के लिए कुछ ढूंढने के लिए संघर्ष करने लगी। स्ट्रोमैन ने कई साल से अपने आपको एक मॉन्स्टर के रूप में बिल्ड किया है, जिसका कारण है उनके सहयोगी मॉन्स्टर प्रतिद्वंदी। कंपनी में इलायस टैग बैल्ट के साथ पहली बार स्टोरीलाइन बनाएंगे। इलायस को ऐसी फिउड पहले कभी नहीं मिली, उन्होंने अकेले ही अपनी काबिलियत के साथ अपनी पॉपुलैरिटी को बढ़ाया है। उन्हे रिंग में लड़ने के लिए इस बार मौका देकर कार्ड में उचित स्ठान दिया जा सकता है।

कैरेक्टर में बदलाव

फैंस की नजरों में टैग टाइटल ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए एक पीछे कदम रखने जैसा है। लेकिन अपने करियर को आगे पुश करने के लिए टैग टीम टाइटल का सफर काफी बेहतरीन है। लेकिन अगर केन और डेनियल ब्रायन का 2012 और 2013 का सफर उदाहरण के तौर पर देखा जाए, तो डेनियल को टैग टाइटल के साथ काफी बेहतरीन सक्सेस हासिल मिली थी और केन को भी स्ट्रेटोस्फेयर में पुश मिला। लेकिन फिलाहाल इलायस और स्ट्रोमैन दोनों ही ब्रायन की पोजीशन पर हैं। इन दोनों ने हाल ही में अपनी परफॉर्मेंस से साबित किया है कि इन्हें डिपार्टमेंट में काफी अच्छी तरह से सम्मानित किया जाता है। वहीं इस बार दोनों को साथ में देख कर फैंस भी काफी प्रभावित हो सकते हैं। लेखक- लिआम हूफे, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया