मंडे नाइट RAW में इस रविवार ब्रॉन स्टोमैन ने टैग टीम बैटल रॉयल में जीत हासिल कर WWE यूनिवर्स को काफी सरप्राइज किया। WWE रोस्टर में फिलहाल द मॉन्स्टर अमंग मैन सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिनसे फैंस को उम्मीद है कि वो न्यू ओरलिंस के कार्ड में हिस्सा लेकर रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ यूनिवर्सल चैंपियनशिप जरूर हासिल करेंगे।
दरअसस कई सुपरस्टार्स को टैग टीम डिवीजन में सक्सेस हासिल हुई है। इसके चलते ब्रॉन और इलायस को ठीक इसी तरह पुश मिलना चाहिए। हम आपको तीन ऐसे कारण बताएंगे कि क्यों इलायस और ब्रॉन को रैसलमेनिया 34 में टैग टीम टाइटल को हासिल करना चाहिए।
टैग टीम डिवीजन में कुछ नयापन देखने को मिलेगा
1 / 3
NEXT
Published 15 Mar 2018, 19:41 IST