रैसलमेनिया से पहले अब बस रॉ के तीन एपिसोड बचे हैं। 8 अप्रैल को रैसलमेनिया का आयोजन होगा। इससे पहले सभी रॉ के एपिसोड खास रहेंगे। बिल्डअप के तौर पर देखा जाए या दुश्मनी के तौर पर देखा जाए। इस बार वैसे भी रैसलमेनिया कार्ड में काफी अच्छे अच्छे मैच होंगे। इस हफ्ते रोमन रेंस को सस्पेंड कर दिया गया हैं। ब्रॉक लैसनर को वो पिछले दो एपिसोड से बुला रहे है लेकिन वो इस बार भी नहीं आए। फैंस भी चाहते है कि इन दोनों का आमना सामना हों। अगले हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर आएंगे लेकिन सैटेलाइट में वो नजर आएंगे। लेकिन क्या ये फैंस को पसंद आएगा? शायद इसका जवाब ना ही होगा। रोमन रेंस का क्या होगा? अगले हफ्ते शायद अब रोमन रेंस नजर नहीं आए और उसके अगले हफ्ते ब्रॉक लैसनर खुद मौजूद रहें और रोमन रेंस आकर उन पर सस्पेंड होने का गुस्सा निकालें। इस समय फैंस भी रोमन रेंस के साथ हैं। एलिनिमेशन चैंबर के बाद जिस तरह रोमन रेंस ने प्रोमो दिए हैं। वो काफी लाजवाब हैं। लैसनर नहीं आ रहे है तो शायद उन्हें फैंस चीयर ना करें। वैसे देखा जाए तो फैंस के सामने रोमन रेंस को WWE को लाना ही पड़ेगा। क्योंकि ऐसा नहीं हुआ तो जो फैंस का समर्थन रोमन को मिल रहा है वो खत्म भी हो सकता हैं। विंस मैकमैहन ब्रॉन स्ट्रोमैन को जैसा बनाना चाहते थे वो वैसे बन गए। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस बार बैटल रॉयल मैच जीतकर सभी को चौंका दिया। रैसमलेनिया में उनका मैच टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द बार के साथ होगा। शायद अगले हफ्ते कर्ट एंगल आकर उन्हें अपना टैग टीम पार्टनर चुनने के लिए कहें। टैग टीम चैंपियनशिप में शील्ड के टूटने के बाद थोड़ा कमी आ गई थी लेकिन अब स्ट्रोमैन ने इसमें जान डाल दी हैं। रैसलमेनिया में स्ट्रोमैन द्वारा कुछ तो अब देखने को मिलेगा। NXT सुपरस्टार सुलेविन उनके पार्टनर भी हो सकते हैं। अगले हफ्ते रॉ में ये देखना काफी लाजवाब रहेगा। टैग टीम चैंपियनशिप क रीबिल्ड करना जरूरी होगा। क्योंकि सिजेरो ने कह दिया है कि रैसलमेनिया के बाद वो शेक अप में शामिल होंगे। इसे भी पढ़ें: WrestleMania 34 में डेनियल ब्रायन के असली रोल का हुआ खुलासा नाया जैक्स, एलेक्सा ब्लिस और मिक्की जेम्स की स्टोरीलाइन कहां जाएगी ये भी देखने वाली बात होगी। रैसलमेनिया में एलेक्सा ब्लिस का मुकाबला रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए नाया जैक्स के साथ हो सकता हैं। आने वाली रॉ में इसका एलान होगा। क्योंकि इस हफ्ते रॉ में नाया जैक्स को पता चल गया कि एलेक्सा उनका सिर्फ उपयोग कर रही हैं। रैसलमेनिया में फैंस को एक और धमाकेदार मैच की उम्मीद है। दो दोस्त बेली और साशा बैंक्स यहां फाइट कर सकते हैं। पिछले दो हफ्तों से इनके बीच थोड़ा बहुत खटाश देखने को मिली हैं। आने वाली तीन रॉ में से किसी एक रॉ में इनके बीच मैच का एलान किया जा सकता हैं। डैडमैन का टीजर देखने के लिए फैंस अब बेकरार हैं। जॉन सीना ने इस हफ्ते उन्हें रैसलमेनिया के लिए चुनौती दे दी हैं। रैसलमेनिया से पहले अब बस तीन रॉ के एपिसोज बचे हैं। तो आखिरकार फैंस के सामने अंडरटेकर को आना ही पड़ेगा। जॉन सीना ने इस हफ्ते जिस तरह उनका मजाक और उन्हें चुनौती दी है उससे पूरा यूनिवर्स हैरान हैं। अंडरटेकर को भी इसका जवाब अपने अंदाज में देना होगा। हालांकि इस मैच की उम्मीद पिछले कई सालों से कर रहे थे। आखिरकार ये मैच होगा। और ये मैच इतिहास बनाएगा। क्योंकि जॉन सीना और अंडरेकर WWE के लैजेंड हैं। अगले रॉ के तीन एपिसोड काफी अहम होंगे। यहां जॉन सीना और अंडरटेकर का सामना होगा। जिसे देखने के लिए फैंस कई सालों से बेताब हैं। आखिरकार WWE ने फैंस की सुनते हुए ये मैच कराने का निर्णय ले ही लिया।