3 कारणों से ब्रॉक लैसनर को WWE WrestleMania का हिस्सा होना चाहिए और 2 कारण क्यों उन्हें नहीं होना चाहिए

ब्रॉक लेसनर
ब्रॉक लेसनर

#2 नहीं करें- ब्रॉक लेसनर की बजाय ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania 37 में WWE Raw से होना चाहिए सबसे बड़ा नाम

ड्रू मैकइंटायर ने WrestleMania 36 में लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी और उसके बाद से वह Raw के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार रहे हैं। दर्शकों के नहीं होने के बावजूद मैकइंटायर ने लगातार अपने प्रदर्शन को अच्छा रखा। WWE चैंपियन के रूप में उनका प्रदर्शन जैसा था उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम होगी।

मैकइंटायर ने अपने टाइटल को बॉबी लैश्ले, रैंडी ऑर्टन, गोल्डबर्ग और अन्य कई सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड किया था। इन चीजों को ध्यान में रखा जाए तो WrestleMania में Raw के सबसे बड़े मैच में मैकइंटायर को जरूर शामिल किया जाना चाहिए।

#1 करें- WWE फैंस को WrestleMania 37 में दे सकती है बॉबी लैश्ले बनाम ब्रॉक लैसनर मुकाबला

WWE फैंस एक जिस सबसे बड़े ड्रीम मैच की उम्मीद कर रहे हैं वह है ब्रॉक लैसनर बनाम बॉबी लैश्ले मुकाबला। दोनों ही सुपरस्टार्स ने MMA में करियर बनाया है और WWE के सबसे मजबूत सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। लैश्ले और लैसनर के बीच मुकाबला केवल फैंस के लिए ड्रीम नहीं है बल्कि यह खुद लैश्ले के लिए भी ड्रीम है। आने वाले हफ्तों में लैश्ले WWE चैंपियनशिप जीत सकते हैं और इसके बाद लेसनर को लाकर ड्रीम मैच कराया जा सकता है।

WrestleMania में कंपनी रेटिंग बढ़ाने के बारे में सोचेगी और यह मैच उनकी इच्छा पूरी कर सकता है।

Quick Links