3 बड़े कारणों से WWE Raw में Brock Lesnar ने Cody Rhodes को धोखा देकर खतरनाक अटैक किया

reasons why brock lesnar attack cody rhodes raw
इन कारणों से Raw में ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स पर अटैक किया

Brock Lesnar: WWE Raw में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) का दिलचस्प सैगमेंट हुआ, जिसमें उन्होंने रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में अपनी जीत पर खुशी जताई। इस बीच कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने इंटरफेयर कर उनके खिलाफ चैंपियनशिप रीमैच की मांग की, लेकिन ट्राइबल चीफ ने उसे ठुकरा दिया। इस बीच रोमन ने टैग टीम मैच के ऑफर को जरूर स्वीकार किया।

इस दौरान ब्रॉक लैसनर ने कोडी का साथ देने के लिए एंट्री लेकर सबको चौंका दिया था। वहीं मेन इवेंट में रोमन रेंस-सोलो सिकोआ vs कोडी रोड्स-ब्रॉक लैसनर मैच शुरू होने से पहले ही लैसनर ने द अमेरिकन नाइटमेयर पर अटैक कर सबको हैरान कर दिया। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 बड़े कारणों के बारे में जिनसे Brock Lesnar ने Raw में कोडी रोड्स पर अटैक किया।

#)WWE में Cody Rhodes को बड़ा बेबीफेस बनने में मदद करेंगे Brock Lesnar

Brock Lesnar WWE में काफी समय से बेबीफेस रेसलर होने की भूमिका अदा कर रहे थे, लेकिन Raw के हालिया एपिसोड में उन्होंने कोडी रोड्स पर बुरी तरह अटैक कर हील टर्न ले लिया है। वो जिस तरह रोड्स पर अटैक कर रहे थे, उससे ऐसा लग रहा था जैसे द बीस्ट अपने पुराने हील और खतरनाक किरदार में वापस आ गए हैं।

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि रोड्स को इस समय कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में बिल्ड किया जा रहा है। वहीं जब उन्हें आइकॉनिक हील सुपरस्टार्स में से एक के खिलाफ फिउड दी जा रही हो तो उनका फैंस का चहेता सुपरस्टार बनना लगभग तय है, लेकिन WWE को भी सुनिश्चित करना होगा कि रोड्स की बुकिंग में कोई ढील ना दी जाए।

#)बेबीफेस के तौर पर कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं ब्रॉक लैसनर

एक समय था जब Brock Lesnar को बेबीफेस रेसलर बनाने की कल्पना करना भी एक बेहद मुश्किल काम प्रतीत होता था, उन्हें केवल अपने विरोधियों को बुरी तरह पीटना आता था। हालांकि पिछले कुछ सालों में उन्हें बेबीफेस किरदार में भी क्राउड से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन इन-रिंग परफॉर्मेंस के मामले में वो फिसड्डी साबित होते आए हैं।

इसी बेबीफेस किरदार में उन्हें ज्यादातर मैचों में हार मिली है। वहीं अगर लैसनर को किसी मैच में जीत के लिए भी बुक किया गया तो भी उन्हें ज्यादा मजबूत नहीं दिखाया गया। मगर अब उनका हील किरदार में वापस आना ना केवल द बीस्ट की स्टार वैल्यू को दोबारा मजबूती देगा बल्कि कंपनी के लिए भी फायदे का सौदा साबित होगा।

#)ब्रॉक लैसनर को एक नई स्टोरीलाइन की जरूरत थी

Brock Lesnar के पिछले कुछ सालों के प्रदर्शन की बात करें तो वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। पिछले 3 सालों के अंदर रोमन रेंस उन्हें 3 बार हरा चुके हैं, वहीं बॉबी लैश्ले भी उनपर लगातार हावी होते आए हैं। उन्हें लगातार इन्हीं 2 सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच दिए जा रहे थे, जिससे फैंस के मन में भी ऊब की भावना पैदा होने लगी थी।

अब कोडी रोड्स पर अटैक कर उन्होंने WWE फैंस के अंदर एक नई और फ्रेश स्टोरीलाइन को देखने की उम्मीद जताई है। इससे ना केवल रोड्स को फायदा मिलेगा बल्कि द बीस्ट भी एक नए चैलेंजर के खिलाफ खुद को दोबारा एक टॉप हील रेसलर के रूप में स्थापित कर पाएंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links