#1 लैसनर रैसलमेनिया 35 में यूनिवर्सल और UFC हैवीवेट चैंपियनशिप लेकर पहुँच सकते हैं
लैसनर एक पार्ट टाइमर हैं और इस कारण फैंस को इनके मुकाबले कम देखने को मिलते हैं। काफी समय से अफवाहें आ रही हैं कि लैसनर अगले साल UFC में अपनी वापसी करेंगे लेकिन अब-तक कुछ भी पक्का नहीं हुआ है।
अगर वह अगले साल UFC हैवीवेट चैंपियनशिप को जीत जाते हैं तो हमें वह शो को मेन इवेंट करते हुए दिख सकते हैं। UFC चैंपियन होते हुए हर कोई सिर्फ उनके बारे में ही बाते करेगा और इससे WWE को काफी फायदा हो सकता है।
अगर लैसनर रैसलमेनिया में यूनिवर्सल और UFC हैवीवेट चैंपियनशिप लेकर पहुँचते हैं तो यह काफी बड़ी बात होगी। विन्स मैकमैहन ने इस कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए काफी कुछ किया है और ऐसे में हो सकता है कि वह लैसनर को डबल चैंपियन के तौर पर रैसलमेनिया के मेन इवेंट में बुक करें।
लेखक- मैथ्यू सेरोस्की; अनुवादक- ईशान शर्मा