# पहले ही मल्टी-टाइम चैंपियन रही हैं
जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि शार्लेट अपने WWE करियर में 10 बार की चैंपियन रही हैं जिनमें 1 डीवाज़ चैंपियनशिप, 4 रॉ विमेंस टाइटल और 5 स्मैकडाउन विमेंस टाइटल शामिल हैं। अब जल्द ही वो 11वीं बार चैंपियन बन सकती हैं।
एक तरफ कार्मेला समेत कई अन्य सुपरस्टार्स को पुश दिया जा रहा है लेकिन क्या शार्लेट को किसी पुश की जरूरत है जो उन्हें रॉयल रंबल मैच जिताया गया।
ये भी पढ़ें: किंग कॉर्बिन पर रोमन रेंस की जीत के 3 कारण
# रेसलमेनिया में कई टाइटल मैच लड़ चुकी हैं
आपको याद हो तो शार्लेट रेसलमेनिया 35 को मेन इवेंट करने वाली 3 सुपरस्टार्स में से एक रही थीं और वहाँ उन्हें स्मैकडाउन विमेंस टाइटल गंवाना पड़ा था।
आपको याद दिला दें कि रेसलमेनिया 35 से पहले रेसलमेनिया 32 से लेकर रेसलमेनिया 34 तक शार्लेट लगातार चैंपियनशिप मैच लड़ती आई हैं। यानी इस साल वो लगातार पांचवें रेसलमेनिया में टाइटल मैच लड़ने वाली हैं। क्या इस कीर्तिमान को स्थापित करने के लिए उन्हें रॉयल रंबल मैच में जीत की जरूरत थी, बिल्कुल नहीं। वो बिना जीते भी ये कीर्तिमान रच सकती थी।