3 कारण क्यों Damian Priest को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Gunther का अगला प्रतिद्वंदी बनाना WWE का गलत कदम है

WWE
WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट ने हासिल की बड़ी जीत (Photo: WWE.com)

Reasons Damian Priest Next Opponent Gunther Wrong Move: WWE Raw के मेन इवेंट में इस हफ्ते सैथ रॉलिंस, डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest), शेमस और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच हुआ। मुकाबला काफी अच्छा रहा और अंत में प्रीस्ट की जीत हुई। अब वो मौजूदा चैंपियन गुंथर को चुनौती देंगे। उम्मीद के मुताबिक दोनों के बीच Survivor Series 2024 में मुकाबला होगा। बहुत जल्द इसका ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों प्रीस्ट को द रिंग जनरल का अगला प्रतिद्वंदी बनाना WWE का गलत कदम है।

Ad

#3 WWE SummerSlam 2024 में गुंथर और डेमियन प्रीस्ट के बीच हो चुका है मैच

Ad

SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गुंथर के खिलाफ डिफेंड की थी। वहां पर प्रीस्ट को हराकर गुंथर नए चैंपियन बने थे। देखा जाए तो इन दोनों के मैच को लेकर फैंस ज्यादा उत्साहित नहीं थे।

इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ तो फिर नुकसान हो सकता है। प्रीस्ट की जगह किसी और सुपरस्टार को मौका दिया जाता तो वो अच्छा कदम होता है। SummerSlam में डेमियन को फिन बैलर ने धोखा दिया था। इस वजह से थोड़ा हाइप मैच को मिल गया लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है।

#2 WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का नतीजा प्रेडिक्टेबल है

Ad

WWE ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि वो गुंथर को इतनी जल्दी हार के लिए बुक नहीं करेंगे। उनका टाइटल रन लंबा चलेगा। ये चीज कंपनी ने करनी भी चाहिए। ऊपर से कंपनी अब शायद डेमियन प्रीस्ट के ऊपर भरोसा नहीं करेगी।

गुंथर और डेमियन प्रीस्ट के बीच होने वाले मुकाबले का नतीजा अभी से लगभग सभी को पता है। सब जानते हैं कि अंत में द रिंग जनरल अपने टाइटल को रिटेन कर लेंगे। ऐसे में इन दोनों के बीच मैच कराना WWE का बहुत बड़ा गलत कदम हो सकता है।

#1 WWE Survivor Series 2024 में सीएम पंक हो सकते थे बेस्ट ऑप्शन

Ad

Survivor Series 2024 में सीएम पंक और गुंथर के बीच मैच होता तो कितना मजा आता। कंपनी का बिजनेस भी उच्च लेवल पर चला जाता। दोनों के बीच मुकाबले से हर किसी को फायदा होता। कहीं ना कहीं कंपनी ने इस चीज को प्लान करना चाहिए था।

इसके अलावा डॉमिनिक मिस्टीरियो को गुंथर के खिलाफ मौका दिया जा सकता था। एडम पीयर्स ने उनसे वादा भी किया था। बड़ी बात ये है कि मिस्टीरियो ने डेमियन प्रीस्ट को हराया भी है। WWE को इस बारे में सोचना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications