3 वजहों से डीन एम्ब्रोज़ का WWE छोड़कर जाना कंपनी के लिए बुरा साबित होगा

dean ambrose

नहीं हो पाएगा 'द शील्ड' का रीयूनियन

Ad
the shield reunion for the last time

'द शील्ड' WWE के इतिहास की सबसे बेहतरीन टीम रही है। तीनों रैसलर WWE चैंपियन भी रहे हैं। ट्रिपल पॉवरबॉम्ब का दौर जैसे यहीं से शुरू हुआ था। इससे पहले भी रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ की यह टीम अलग हो चुकी है। पहले तब, जब सैथ रॉलिंस ने हील टर्न लिया और फिर डीन एम्ब्रोज़।

ल्यूकीमिया के कारण रोमन रेंस अभी तक WWE से बाहर इसका उपचार करवा रहे थे। मगर उनकी वापसी के पश्चात ही 'द शील्ड' एक बार फिर साथ आ गई है। फास्टलेन में उन्हें ड्रू मैकइंटायर, बैरन कॉर्बिन और बॉबी लैश्ले की चुनौती से पार पाना होगा। अब जब डीन एम्ब्रोज़, WWE छोड़ने का निर्णय कर ही चुके हैं। यह जाहिर सी बात है कि आने वाले कुछ वर्षों में या फिर हम कभी भी 'द शील्ड' को एकसाथ नहीं देख पाएँगे।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications