WWE की नज़र में एक हील वो होता है जो फैंस से हीट पाए और शायद यही वजह है कि WWE की टीम उस समय हैरान हो गई थी जब बैकी लिंच को फैंस का हील होने के बावजूद प्यार मिला।इस समय डीन और बैकी अलग अलग शोज़ में हैं लेकिन अपने काम से वो इंडिपेंडेंट सर्किट से WWE में आए हैं, और फैंस इन्हें काफी पसंद करते हैं। बैकी लिंच पहले ही हील बन चुकी हैं, जबकि डीन अभी हील नहीं हैं और अगर वो हील बनते हैं तो ये बिल्कुल बैकी जैसा ही होगा, और ये हैं उसके 3 कारण:#1 डीन के पास अभी चैंपियनशिप नहीं हैBefore we can get any response from Dean,Roman tells all of them to Shut up that these people paid to see #TheShield kick their asses tonight #RAW pic.twitter.com/FbnFIaxGd2— Dean-Ambrose.Net (@DeanAmbroseNet) September 25, 2018इस समय शील्ड में वो ही इकलौते ऐसे रैसलर हैं जिनके पास टाइटल नहीं है क्योंकि रोमन यूनिवर्सल तो सैथ इंटरकांटिनेंटल चैंपियन हैं। वैसे भी रैसलिंग में एक चैंपियनशिप बहुत ही बड़ी और ज़रूरी चीज होती है, और अगर इस हफ्ते रॉ की तस्वीर देखी जाए तो शील्ड में वो ही इकलौते रैसलर हैं जिनके पास चैंपियनशिप नहीं है।अगर हील बनने के साथ साथ उनके पास एक चैंपियनशिप भी आ जाती है तो फैंस उनका वैसे ही समर्थन करेंगे जैसे वो बैकी लिंच को स्पोर्ट करते हैं।